ED Raid: मेडिकल कॉलेजों में फर्जी एनआरआई कोटे से हो रहा दाखिला! ईडी की पांच ठिकानों पर छापामारी, बड़े खेल का पर्दाफाश

मेडिकल कॉलेजों में फर्जी एनआरआई कोटे से दाखिला दिलाने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को इस फर्जीवाड़ा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने एक साथ पांच जगहों पर छापामारी की है.

ED raids in fake NRI quota admission case
ED raids in fake NRI quota admission case- फोटो : news4nation

ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को अनिवासी भारतीय (एनआरआई) कोटे के तहत निजी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में छापामारी की।  कोलकाता और उसके आसपास के पांच स्थानों पर छापेमारी की गई। 


ईडी के अधिकारियों ने शहर के दक्षिणी हिस्से में बल्लीगंज इलाके और पूर्वी महानगर के बाहरी इलाके न्यू टाउन में एक साथ छापेमारी की। ईडी अनुसार "हम एनआरआई कोटे के तहत प्रवेश में अनियमितताओं के सिलसिले में छापेमारी कर रहे हैं। न्यू टाउन में एक कोचिंग सेंटर है, जिसकी तलाशी ली जा रही है।" 


दरअसल, केंद्रीय जांच एजेंसी इस बात की जांच कर रही है कि ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में मेडिकल कॉलेजों में स्थानीय भारतीय छात्रों के प्रवेश के लिए फर्जी एनआरआई प्रमाण-पत्र बनाने के लिए दस्तावेजों में जालसाजी की गई थी या नहीं।

Nsmch