मुख्यमंत्री पर हमला करने वाला निकला गुजराती, बाल नोचा फिर गालों पर जड़ दिया ताबड़तोड़ थप्पड़

Attack on Chief Minister: कड़ी सुरक्षा के बाद भी मुख्यमंत्री पर जनसुनवाई के दौरान हमला करने की अजीबोगरीब घटना के बाद सीएम की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल उठा है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान गुजरात निवासी शख्स के रूप में हुई है. शुरुआती जानकारी के अनुसार हमला करने वाला राजकोट का रहने वाला है. हमलावर ने अपना नाम राजेश भाई खिमजी बताया है. हमलावर की उम्र करीब 35-40 वर्ष बताई जा रही है.
सीएम पर हमला
दरअसल, पूरा मामला राजधानी दिल्ली का है। जहां मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने अचानक हमला कर दिया। यह घटना उनके कैंप ऑफिस में हुई। जहां वह लोगों की शिकायतें सुन रही थीं। हमले के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि युवक ने सीएम को थप्पड़ मारने की कोशिश की। बताया जा रहा है सीएम को हल्की चोट आई है। युवक अचानक जनसुनवाई में घुसा और सीएम पर हमला कर दिया जो सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि उसने पहले सीएम रेखा गुप्ता के बाल नोचे फिर गालो पर थप्पड़ जड़ दिया.
सीएम से हुई हाथापाई
जानकारी अनुसार सीएम आवास पर आज यानी बुधवार को जनसुवाई चल रही थी। इसी दौरान एक शख्स आया और अचानक चिल्लाने लगा। कथित तौर पर उसने सीएम को थप्पड़ भी मारा और गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान शख्स और सीएम के बीच हाथापाई भी हुई जो कि सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही। फिलहाल गृह मंत्रालय को सीएम पर हमले की सूचना दी गई है।
प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी
हमले के वक्त मौजूद प्रत्यक्षदर्शी शैलेंद्र कुमार ने कहा, "मैं उत्तम नगर से सीवर की शिकायत लेकर आया था। जब मैं गेट पर पहुंचा तो अफरा-तफरी मच गई क्योंकि मुख्यमंत्री को थप्पड़ मारा गया। यह गलत है..." मौके पर मौजूद अंजलि ने कहा, "यह बहुत गलत हुआ है। जनसुनवाई पर सबका हक है। अगर कोई बहरूपिया उन्हें थप्पड़ मार सकता है, तो यह बहुत बड़ी बात है...मैं वहीं थी...वह व्यक्ति बोल रहा था और उसने अचानक थप्पड़ मार दिया। पुलिस उसे ले गई है.