सरकार ने दोगुना से ज्यादा बढ़ाई EWS सीमा, अब ₹5 लाख तक की आय वालों का प्राइवेट अस्पतालों में होगा मुफ्त इलाज

सरकार ने मध्यम और गरीब वर्ग को बड़ी राहत देते हुए निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज के लिए EWS आय सीमा को ₹2.20 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख सालाना कर दिया है। इस फैसले से अब ₹41,000 मासिक कमाने वाले परिवार भी मुफ्त इलाज के हकदार होंगे।

 सरकार ने दोगुना से ज्यादा बढ़ाई EWS सीमा, अब ₹5 लाख तक की आ

N4N desk - दिल्ली सरकार ने राजधानी के प्राइवेट अस्पतालों में ईडब्ल्यूएस (EWS) श्रेणी के तहत इलाज कराने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। सरकार ने इस श्रेणी के लिए वार्षिक आय की सीमा को ₹2.20 लाख से बढ़ाकर सीधे ₹5 लाख कर दिया है। इस फैसले के संबंध में दिल्ली सरकार द्वारा आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

हाई कोर्ट के आदेश के बाद जारी हुआ नोटिफिकेशन

स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा 2 जनवरी को जारी इस आदेश में 2 सितंबर 2025 को हाई कोर्ट द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का हवाला दिया गया है। आदेश के अनुसार, अब दिल्ली के सभी चिह्नित निजी अस्पतालों में ₹5 लाख तक की सालाना कमाई करने वाले परिवारों को ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सकेगी।

लाखों मध्यमवर्गीय परिवारों को मिलेगा सीधा लाभ

आय सीमा में इस क्रांतिकारी बदलाव से दिल्ली के लाखों नए परिवार स्वास्थ्य सुविधाओं के दायरे में आ जाएंगे: जहां पुराने नियम में अब तक केवल ₹18,000 मासिक आय वाले परिवार ही इस सुविधा के पात्र थे। वहीं नए नियम: अब लगभग ₹41,000 प्रति माह कमाने वाले लोग भी ईडब्ल्यूएस श्रेणी का लाभ उठा सकेंगे।

अस्पतालों को दी गई सख्ती से पालन की चेतावनी

सरकार ने आदेश में स्पष्ट किया है कि सभी चिह्नित प्राइवेट अस्पतालों को इन नए निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। संबंधित अधिकारियों को इसकी निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि कोई अस्पताल इन नियमों का उल्लंघन करता है या पात्र मरीजों को इलाज देने से मना करता है, तो उसके खिलाफ गंभीर कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थ्य सेवाओं में आएगी पारदर्शिता

इस फैसले का उद्देश्य दिल्ली के उन परिवारों को राहत देना है जो मध्यम आय वर्ग में आते हैं लेकिन महंगे प्राइवेट अस्पतालों का खर्च वहन नहीं कर पाते। आय सीमा बढ़ने से अब एक बड़ा वर्ग बेहतर और आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ बिना किसी आर्थिक बोझ के उठा सकेगा।