Waqf Amendment Bill : वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में दी जाएगी चुनौती, मोदी सरकार को अब न्यायालय में घसीटने की तैयारी, सीएम ने किया ऐलान

वक्फ संशोधन विधेयक पर आधी रात तक चली चर्चा के बाद इसे लोकसभा में 288-232 मतों से पारित कर दिया गया. लेकिन अब इस विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाने का ऐलान किया गया है.

Waqf Amendment Bill
Waqf Amendment Bill- फोटो : news4nation

Waqf Amendment Bill : वक्फ संशोधन विधेयक बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात लोकसभा में पास हो गया. वहीं अब तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके ने गुरुवार को लोकसभा में पारित वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया। तमिलनाडु विधानसभा में इस फैसले की घोषणा करते हुए डीएमके प्रमुख और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि कई तिमाहियों से कड़े विरोध के बावजूद विधेयक का पारित होना एक दुखद घटना है। 


सीएम ने कहा, "हालांकि विधेयक पारित हो गया है, लेकिन किसी को भी विधेयक के खिलाफ मिले वोटों की संख्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।" आधी रात तक चली बहस के बाद विधेयक को 288-232 मतों से पारित कर दिया गया।

NIHER


स्टालिन ने कहा, "भाजपा ने मित्रवत गठबंधन सहयोगियों की मदद से प्रमुख राजनीतिक दलों के विरोध के बावजूद विधेयक पारित किया है।" उन्होंने कहा, "डीएमके का रुख है कि इस विधेयक को वापस लिया जाना चाहिए और इसीलिए तमिलनाडु विधानसभा ने पिछले सप्ताह विधेयक के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया।"

Nsmch


मुख्यमंत्री ने कहा कि विधेयक को "सुबह-सुबह" पारित करना "भारतीय संविधान पर हमला" है। स्टालिन और सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों ने विरोध में काली पट्टी बांधी।