चुनाव आयोग ने बिहार मतदाता सूची से कटे 65 लाख वोटर्स की लिस्ट की जारी, सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश

New Delhi - चुनाव आयोग ने बिहार के उन 65 लाख वोटर्स की लिस्ट जारी की है. जिनके नाम नई मतदाता सूची के प्रारुप से कट गए थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस लिस्ट को अब कारण सहित सार्वजनिक किया गया है। जैसे प्रत्येक नाम को किस वजह से काटा गया है. यह भी बताया गया है। इस कदम को मतदाता अधिकारों की पारदर्शिता और चुनाव प्रक्रिया में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
बिहार निर्वाचन आयोग ने ट्वीट कर इस जानकारी की पुष्टि की है और सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सूची को संबंधित वेबसाइटों पर प्रदर्शित करें और व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
वहीं सीईसी ने बताया कि सूची प्रकाशित होने के बाद प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति को एक महीने का समय दिया गया है. इस दौरान कोई भी व्यक्ति अपने नाम को पुनः सूची में जोड़ने का दावा कर सकता है।
बता दें कि बिहार में चुनाव से पहले SIR यानी विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद मतदाता सूची में 65 लाख मतदाताओं के नाम कटने से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई। जिसके बाद विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए चुनाव आयोग को लिस्ट में कटे नामों की सूची प्रकाशित करने को कहा था।