सांसदों के फ्लैट्स में लगी भीषण आग, तीन लोग झुलसे,मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां, मचा हड़कंप

दिल्ली में सांसदों की फ्लैट्स में अचानक भीषण आग लग गई। आग में कई लोग झुलस गए। वहीं मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है...

सांसदों की फ्लैट्स में लगी आग
सांसदों की फ्लैट्स में लगी आग- फोटो : social media

N4N DESK: सांसदों के फ्लैट्स में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से परिसर में हड़कंप मच गया। इस घटना में तीन लोग झुलस गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर कई दमकल की गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने की कवायद में जुट गई हैं। पूरा मामला नई दिल्ली के विशंभर दास रोड स्थित नर्मदा अपार्टमेंट का है।

सांसदों की फ्लैट्स में लगी आग

जहां शनिवार दोपहर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। यह अपार्टमेंट सांसदों के आवास के रूप में उपयोग किया जाता है। आग पार्किंग क्षेत्र में रखे कबाड़ में लगी, जो देखते ही देखते सातवीं और आठवीं मंजिल तक फैल गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां और बचाव दल मौके पर पहुंचे। फिलहाल तीन लोगों के झुलसने की खबर है, जबकि तीन अन्य को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

आग बुझाने की कवायद तेज 

दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं और मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। घटना के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार कबाड़ में शॉर्ट सर्किट से आग भड़की हो सकती है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम ने इलाके को सुरक्षा घेरा बनाकर सील कर दिया है। आसपास के सभी निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

देखते देखते छह मंजिला तक फैली आग

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आग सीपीडब्ल्यूडी के पार्किंग एरिया में पड़े कूड़े से शुरू हुई थी, जो देखते ही देखते ऊपरी छह मंजिलों तक फैल गई। बताया जा रहा है कि पहली तीन मंजिलों में सर्वेंट क्वार्टर हैं, जबकि ऊपरी मंजिलों पर सांसदों के फ्लैट हैं। आग लगने के बाद पूरे परिसर में अफरातफरी मच गई।

आधे घंटे देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां करीब आधे घंटे की देरी से मौके पर पहुंचीं। वहीं, फ्लैट्स में लगा फायर फाइटिंग सिस्टम पूरी तरह फेल मिला। पाइपलाइन में पानी तक नहीं था। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है और राहत-बचाव टीमें मौके पर मौजूद हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।