DELHI - दिल्ली में होनेवाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। आज मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली चुनाव की तारीख घोषणा की। चुनाव आयुक्त ने बताया कि 70 सीटों वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव एक चरण में कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 05 फरवरी को होगा और वोटों की गिनती 08 फरवरी को होगी।
इस दौरान 1.55 करोड़ वोटर्स हैं, जो वोटिंग करेंगे। वहीं पोलिंग 13 हजार से ज्यादा पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं के लिए कई सुविधाओं की भी व्यवस्था की जाएगी। 85 साल के लोगों के लिए घर से वोटिंग की व्यवस्था की गई है। जिसके लिए फॉर्म 12 उनके घर पर पहुंचाया जाएगा।
इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने एक बार ईवीएम को लेकर पार्टियों के संदेह को लेकर कहा कि इसे हैक नहीं किया जा सकता है। खुद सुप्रीम कोर्ट ने इस बात को माना है कि ईवीएम को हैक करना संभव नहीं है।