DELHI ASSEMBLY ELECTION – दिल्ली चुनाव की तारीख घोषित, 5 फरवरी को होंगे मतदान, 8 को होगी गिनती

DELHI ASSEMBLY ELECTION - दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। आज चुनाव आयोग ने बताया कि इलेक्शन एक चरण में कराए जाएंगे। वहीं इस दौरान 1.55 करोड़ मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल कर सकेंगे।

DELHI ASSEMBLY ELECTION – दिल्ली चुनाव की तारीख घोषित, 5 फरव
दिल्ली चुनाव की घोषणा- फोटो : NEWS4NATION

DELHI - दिल्ली में होनेवाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। आज मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली चुनाव की तारीख घोषणा की। चुनाव आयुक्त ने बताया कि 70 सीटों वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव एक चरण में कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 05 फरवरी को होगा और वोटों की गिनती 08 फरवरी को होगी। 

इस दौरान 1.55 करोड़ वोटर्स हैं, जो वोटिंग करेंगे। वहीं पोलिंग 13 हजार से ज्यादा पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं के लिए कई सुविधाओं की भी व्यवस्था की जाएगी। 85 साल के लोगों के लिए घर से वोटिंग की व्यवस्था की गई है। जिसके लिए फॉर्म 12 उनके घर पर पहुंचाया जाएगा।

NIHER

इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने एक बार ईवीएम को लेकर पार्टियों के संदेह को लेकर कहा कि इसे हैक नहीं किया जा सकता है। खुद सुप्रीम कोर्ट ने इस बात को माना है कि ईवीएम को हैक करना संभव नहीं है। 

Nsmch