बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गुरुग्राम के श्मशान घाट की हवा दिल्ली-NCR से ज्यादा साफ, जलती चिताओं के बीच AQI का आंकड़ा जान चौंका जाएंगे आप

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इस समय सबसे खराब स्थिति में है। दिल्ली का AQI 450 से पार हो चुका है, जो गंभीर श्रेणी में आता है। प्रदूषण की इस स्थिति ने सामान्य जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है।

गुरुग्राम के श्मशान घाट की हवा दिल्ली-NCR से ज्यादा साफ, जलती चिताओं के बीच AQI का आंकड़ा जान चौंका जाएंगे आप
गुरुग्राम के श्मशान घाट हवा ज्यादा साफ- फोटो : AI GENERATED

Delhi NCR Gurugram pollution: दिल्ली-NCR में प्रदूषण अपने चरम पर है। जहरीली हवा और धुंध ने लोगों का सांस लेना मुश्किल कर दिया है। दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के करीब पहुंच गया है, जो कि ‘गंभीर श्रेणी’ में आता है। लेकिन इस घुटन भरे माहौल के बीच गुरुग्राम के श्मशान घाट ने एक हैरान करने वाला उदाहरण पेश किया है। यहां का AQI मात्र 83 है, जो दिल्ली और NCR के अधिकांश इलाकों की तुलना में बेहद बेहतर है।

दिल्ली का AQI खतरनाक स्तर पर

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इस समय सबसे खराब स्थिति में है। दिल्ली का AQI 450 से पार हो चुका है, जो गंभीर श्रेणी में आता है। प्रदूषण की इस स्थिति ने सामान्य जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। आंखों में जलन, खांसी और सांस लेने में तकलीफ आम हो चुकी हैं।

प्रदूषण और शुद्धता का विरोधाभास

गुरुग्राम के अन्य इलाकों में AQI 350 तक पहुंच चुका है, लेकिन श्मशान घाट का AQI 83 दर्ज किया गया। यह तथ्य लोगों को हैरान कर रहा है क्योंकि श्मशान घाट आमतौर पर लकड़ियों और चिताओं के धुएं से भरा रहता है। लोग मजाक में कह रहे हैं कि अब शुद्ध हवा के लिए श्मशान घाट जाना होगा।

श्मशान घाट का AQI बेहतर क्यों?

श्मशान घाट के बेहतर AQI के पीछे मुख्य कारण वहां की खुली जगह और सीमित गतिविधियां हो सकती हैं। चारों तरफ हरियाली और हवा का प्राकृतिक प्रवाह प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करता है। यहां किसी प्रकार के औद्योगिक या ट्रैफिक प्रदूषण का अभाव है। विशेषज्ञों के अनुसार, शहरी इलाकों में ट्रैफिक, निर्माण कार्य और उद्योगों से निकलने वाला धुआं प्रदूषण के बड़े कारण हैं।

प्रदूषण रोकने के प्रयास

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को काबू में लाने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप-4) लागू कर दिया है। दिल्ली में प्रवेश करने वाले कई श्रेणियों के वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग सक्रिय रूप से गाड़ियों की जांच कर रहे हैं। प्रतिबंधित गाड़ियों का चालान किया जा रहा है और उन्हें दिल्ली में प्रवेश से रोका जा रहा है।

एयर मास्क और प्यूरिफायर की बिक्री में उछाल

प्रदूषण से बचने के लिए एयर फिल्टर मास्क और एयर प्यूरिफायर की मांग बढ़ गई है। दुकानों पर रोजाना 100-150 मास्क बिक रहे हैं, जो सामान्य दिनों की तुलना में काफी अधिक है। डॉक्टरों के यहां प्रदूषण से जुड़ी समस्याओं जैसे खांसी और आंखों में जलन के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है।

Editor's Picks