Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच 200 से अधिक उड़ानें रद्द, इन 28 एयरपोर्ट को किया गया बंद, देखिए लिस्ट
Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच 200 से अधिक फ्लाइट्स रद्द कर दी गई है। 28 एयरपोर्ट को अनिश्चित काल तक बंद कर दिया है। आइए इसका लिस्ट देखते हैं।

Operation Sindoor: भारत के द्वारा पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किए जाने के बाद दोनों देशों के तनाव की स्थिति बनी हुई है। भारत के सशस्त्र बलों द्वारा मिसाइल हमला किए जाने के बाद कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। इन्हीं प्रतिबंध को देखते हुए आज 200 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई है। इसके साथ ही श्रीनगर सहित 28 हवाई अड्डों का परिचालन भी अस्थाई रुप से बंद किया गया है। अगले आदेश तक ये एयरपोर्ट बंद रहेंगे। वहीं एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, एअर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और कुछ विदेशी एयरलाइन ने विभिन्न हवाई अड्डों के लिए अपनी-अपनी सेवाएं रद्द कर दीं।
इंडिगो ने रद्द की 165 उड़ानें
इंडिगो ने कहा है कि 10 मई सुबह 5:29 बजे तक उसने अमृतसर, श्रीनगर, जोधपुर और जम्मू सहित विभिन्न एयरपोर्ट्स से 165 से अधिक उड़ानें रद्द की हैं। एयरलाइन ने यात्रियों को टिकट पुनर्निर्धारण या पूर्ण धनवापसी की सुविधा देने का वादा किया है। एअर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, राजकोट, भुज और चंडीगढ़ सहित कई एयरपोर्ट्स से अपनी सेवाएं 10 मई सुबह तक रद्द कर दी हैं। स्पाइसजेट ने भी उत्तर भारत के प्रमुख शहरों की उड़ानें अगली सूचना तक रद्द कर दी हैं। अकासा एयर और स्टार एयर ने भी श्रीनगर, हिंडन, किशनगढ़, नांदेड़ और भुज के लिए अपनी उड़ानें बंद की हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट से 35 से अधिक उड़ानें रद्द
देश के सबसे व्यस्त इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) से भी 35 से अधिक उड़ानें रद्द हुई हैं, जिनमें 23 घरेलू प्रस्थान, आठ आगमन और चार अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं। डीआईएएल ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की पुष्टि कर लें। बेंगलुरु हवाई अड्डे ने यात्रियों के लिए परामर्श जारी कर कहा है कि कुछ उड़ानें रद्द की गई हैं और आगे और भी रद्द होने की आशंका है। यात्रियों को अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करने की सलाह दी गई है।
इन 28 एयरपोर्ट को किया गया बंद
चंडीगढ़, श्रीनगर, अमृतसर, लुधियाना, भुंतर, किशनगढ़, पटियाला, शिमला, गग्गल, भटिंडा, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, हलवारा, पठानकोट, जम्मू, लेह, मुंद्रा, जामनगर, राजकोट, पोरबंदर, कांडला, केशोद, भुज, थोइस, धर्मशाला, हिन्डन और ग्वालियर एयर पोर्ट को बंद कर दिया गया है।