Railway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! जनवरी फरवरी में भूल जाएं ट्रेन की सवारी, इतनी ट्रेंने हुई रद्द, कहीं जाने से पहले देख लिस्ट...
Railway News: यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। जनवरी और फरवरी में कई ट्रेनें रद्द रहने वाली है। रेलवे ने लिस्ट जारी कर दी है। यात्रा करने से पहले लिस्ट देख लें।
Railway News: बिहार सहित पूरे देश में कड़ाके की ठंड जारी है। ठंड और कोहरे ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। वहीं कोहरे के कारण यतायात भी प्रभावित हो रही है। जिसके कारण आए दिन कई ट्रेनों के रेट होने और रद्द होने की जानकारी मिल रही है। इसी कड़ी में अब बड़े स्तर पर चल रहे रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड कार्यों के चलते 250 से अधिक ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा। आने वाले दिनों में कई ट्रेनों को कैंसिल, शॉर्ट टर्मिनेट, डायवर्ट या डीरेगुलेट किया जाएगा।
रेलवे की अपील
ऐसे में जिन यात्रियों ने पहले से टिकट बुक कर रखे हैं, उन्हें अपनी यात्रा योजना पर दोबारा नजर डालने की सलाह दी गई है। वहीं, आगे यात्रा की योजना बना रहे यात्रियों के लिए घर से निकलने से पहले लेटेस्ट ट्रेन स्टेटस और टाइमिंग चेक करना बेहद जरूरी हो गया है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले एनटीईएस, रेलवे हेल्पलाइन या आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें, ताकि किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके।
क्यों प्रभावित हो रही ट्रेनें
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर डिवीजन में भिवानी–रोहतक खंड पर डोभ भाली, लाहली और कलानौर कलां स्टेशनों के बीच डबलिंग प्रोजेक्ट के तहत ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। इसी तकनीकी कार्य के कारण ट्रैफिक प्रभावित होगा।
तकनीकी कार्यों के कारण प्रभावित हुई ट्रेन
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि तकनीकी और सिग्नलिंग कार्यों के चलते कई ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से कैंसिल, डायवर्ट या रेगुलेट की जाएंगी। वहीं, उत्तरी रेलवे ने भी स्पष्ट किया है कि यह कार्य सुरक्षा और ऑपरेशनल सुधार के लिए जरूरी है।
कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची
54016 भिवानी–रोहतक: 27 जनवरी से 16 फरवरी तक रद्द, 54013 रोहतक–भिवानी: 27 जनवरी से 16 फरवरी तक रद्द, 54018 भिवानी–रोहतक: 27 जनवरी से 16 फरवरी तक रद्द, 54015 रोहतक–भिवानी: 26 जनवरी से 15 फरवरी तक रद्द, 54014 भिवानी–रोहतक: 27 जनवरी से 16 फरवरी तक रद्द, 54011 रोहतक–हांसी: 14 से 16 फरवरी तक रद्द, 54012 हांसी–रोहतक: 14 से 16 फरवरी तक रद्द, 54424 हिसार–नई दिल्ली: 14 फरवरी को रद्द और 54423 नई दिल्ली–हिसार: 14 फरवरी को रद्द कर दी गई है।