Bihar Crime - कांवरियों को सप्लाइ करने के लिए मंगाई गई गांजे की बड़ी खेप पुलिस ने किया जब्त, बाजार में 18 लाख है कीमत

Bihar crime कच्ची कांवरिया पथ पर गंजा की सप्लाई के लिए लाया जा रहा था भारी मात्रा में गंजा समय रहते मुंगेर पुलिस ने 75 किलो गांजा के साथ एक को किया गिरफ्तार । बेगूसराय के साहेबपुर कमाल से लाया जा रहा था गांजा। जिसका बाजार मूल्य है 18 लाख रुपया ।

Bihar Crime  -  कांवरियों को सप्लाइ करने के लिए मंगाई गई गां
75 किलो गांजे की खेप जब्त- फोटो : मो. इम्तियाज खान

Munger  - सावन के माह में एक माह तक चलने वाला 105 किलोमीटर लंबा मेला सुल्तानगंज से लेकर देवघर तक लगता है । जिस हो कर कांवरिया बाबाधाम जाते है । और इस मार्ग पर गंजा कारोबारियों के द्वारा बड़ी मात्रा में चोरी छिपे गांजा बेचने का काम भी किया जाता है  और इसी को ले गांजा कारोबारियों के द्वारा भारी मात्रा में गंजा मुंगेर लाया जाता है।  पर इस बार मुंगेर पुलिस की सजगता ने गांजा तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। 

एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में गंजा का सप्लाई होने वाला है जिसके बाद पुलिस के द्वारा गठित टीम ने धपरी असरगंज मुख्य मार्ग के बेराय गांव के सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू करवाया। जहां  पुलिस को देख एक क्रेटा वाहन का चालक गाड़ी घुमा भागने लगा जिसका। पीछा कर पुलिस ने पकड़ा । और उसकी गाड़ी की तलाशी की तो उससे 75 किलो गांजा बरामद किया। 

 चालक बेगूसराय निवासी बिट्टू कुमार ने बताया कि वहां गांजा सप्लाई गिरोह का सदस्यभाई और वह बेगूसराय के साहेबपुर कमाल से गंजा ले मुंगेर के तारापुर में सप्लाई देने जा रहा था । जिसके बाद पुलिस के द्वार चालक सहित , चार लोगों लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते असरगंज थाना में कांड दर्ज करवाया गया।  अभी अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है । इस गांजा का मार्केट मूल्य लगभग 18 लाख रुपया है । 

रिपोर्ट - मो. इम्तियाज खान