79th Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने अपने नाम किए दो बड़े रिकॉर्ड, जानिए प्रधानमंत्री को मिली कौन सी उपलब्धि

79th Independence Day: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 103 मिनट लंबा भाषण देकर नया रिकॉर्ड बनाएं। लाल किले से अब तक का सबसे लंबा भाषण है, जिसने उनके ही पिछले साल के 98 मिनट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने लगातार 12वीं बार लाल किले से देश को संबोधित किया। जिससे उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा बार संबोधन देने वाले दूसरे प्रधानमंत्री का स्थान हासिल कर लिए।
पीएम मोदी के नाम दर्ज हुआ दो रिकॉर्ड
इस सूची में पहले स्थान पर पंडित जवाहर लाल नेहरू हैं, जिन्होंने लगातार 17 बार स्वतंत्रता दिवस पर भाषण दिया था। पीएम मोदी ने भगवा पगड़ी पहनकर ध्वज फहराया और विकसित भारत का खाका पेश किया। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 100 साल पूरे होने की सराहना करते हुए पहली बार लाल किले से इसके कार्यों का उल्लेख किया। आत्मनिर्भर भारत पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
65 मिनट से शुरु हुआ भाषण 103 मिनट पर पहुंचा
वहीं अमेरिका के टैरिफ अटैक पर इशारों में जवाब देते हुए उन्होंने किसानों के हितों की रक्षा का आश्वासन दिया। मोदी का भाषण 2014 के 65 मिनट से शुरू होकर अब 103 मिनट तक पहुंच चुका है। उनका सबसे छोटा भाषण 2017 में 56 मिनट का था, जबकि 2016 में उन्होंने 96 मिनट तक संबोधन दिया था। जबकि पंडित नेहरू और इंदिरा गांधी ने क्रमश 1954 और 1966 में मात्र 14 मिनट के भाषण दिए थे, जबकि अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह ने भी अपेक्षाकृत छोटे संबोधन किए थे। इस तरह 79वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने एक ही दिन में दो ऐतिहासिक उपलब्धियां अपने नाम दर्ज कर लीं।
पीएम ने दी सौगात
बता दें कि पीएम मोदी ने लाल किला से देश के युवाओं को बड़ी सौगात दी। उन्होंने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की शुरुआत की घोषणा की। जिसके तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की ओर से 15,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह योजना आज से लागू हो गई है और इससे लगभग 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलने का अनुमान है।