Delhi - दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं । जिसके लिए सभी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी । लेकिन चुनाव से पहले ही एनडीए में फूट पड़ती दिख रही है। एनडीए की सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि दिल्ली के सभी सीटों पर विधानसभा का चुनवा लड़ेगी ।
पार्टी के तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव पूर्व केंद्रीय मंत्री माननीय पशुपति कुमार पारस के निर्देशानुसार दिल्ली प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (2025) में हमारी पार्टी (रालोजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आनंद कुमार के नेतृत्व में पूरी तरह से मजबूती के साथ सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडेगी।
इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विनोद नगर को 18 दिसम्बर को राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस के द्वारा दिल्ली प्रदेश का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया था और साथ ही एक चुनाव कमिटी का भी गठन किया गया था।
दिल्ली प्रदेश की चुनाव कमिटी में एलविस जोसफ राष्ट्रीय महासचिव एंव राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी,जियालाल राष्ट्रीय महासचिव, ललन चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष विधिक प्रकोष्ठ, संजय सराफ राष्ट्रीय महासचिव एंव राष्ट्रीय प्रवक्ता, रुचिदा शर्मा राष्ट्रीय महासचिव, और सुभाष बिहारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रम प्रकोष्ठ अपने विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि चुनाव प्रभारी के साथ चुनाव कमिटी के सभी सदस्य दिल्ली विधान सभा चुनावों की सारी प्रक्रियाओं पर निर्णय लेने का काम करेंगे और चुनाव में लड़ने वाले उम्मीदवारों का चयन भी करेंगे।
दिल्ली से धीरज सिंह की रिपोेर्ट