Delhi - दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने जीत हासिल करने के इरादे से अपनी तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी है। आम आदमी पार्टी ने अभी से ही कई विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। इसी कड़ी में अरविन्द केजरीवाल ने व को आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया है।
साल 2013 में शहादरा विधानसभा सीट पर बीजेपी के सिंबल पर जीत दर्ज की थी
शंटी ने साल 2013 में शहादरा विधानसभा सीट पर बीजेपी के सिंबल पर जीत दर्ज की थी। लेकिन वर्ष 2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। साल 2020 में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें पार्टी की तरफ से टिकट नहीं दिया गया था।
एंबुलेंस मैन के नाम से भी जाना जाता है
शंटी शहीद भगत सिंह सेवा दल (एसबीएस) फाउंडेशन के संस्थापक भी हैं। उन्हें एंबुलेंस मैन के नाम से भी जाना जाता है। जितेंद्र शंटी अब तक 70000 से ज्यादा लावारिस डेड बॉडी का अंतिम संस्कार करा चुके हैं। कोरोना काल में उनकी सेवा पुरे देश में चर्चा में थी। शंटी को पदम् श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।
शहादरा विधानसभा सीट से लड़ सकते है चुनाव
बता दें कि वर्ष 2015 से शहादरा विधानसभा सीट से विधायक रहे रामनिवास गोयल ने आज अपने चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी। इसके बाद जितेंन्द्र सिंह शंटी को आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया गया। इसके बाद दिल्ली की राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा तेज हो गई कि शंटी को शहादरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।
रितिक की रिपोर्ट