Delhi- अगले कुछ महीनों में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होनेवाले है। चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अभी से तैयारी में जुटी हुई है। इस चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कई विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी के सामने चुनौती होगी कि चौथी बार अपनी जीत का लय बरकरार रखे। वहीं भाजपा और कांग्रेस लंबे समय से अपने हार का सुखा समाप्त करने की कोशिश में होगी। इस कड़ी में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है।
रामनिवास गोयल ने चुनावी राजनीतिक जीवन से संन्यास लेने की घोषणा कर दी
पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल ने चुनावी राजनीतिक जीवन से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। इस विषय को लेकर उन्होंने अपने पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को चिठ्ठी लिखी है। अपने चिठ्ठी में रामनिवास गोयल ने लिखा कि पिछले 10 वर्षों से शहादरा विधान सभा के विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष के रूप में मैंने कुशलतापूर्वक अपना दायित्व निभाया है।
चुनावी राजनीति से संन्यास लेने के ऐलान में उम्र का हवाला दिया
आपने मुझे हमेशा बहुत सम्मान दिया है जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा। पार्टी और सभी विधायकों ने भी मुझे बहुत सम्मान दिया है, इसके लिए मैं सबका आभार प्रकट करता हूँ। रामनिवास गोयल ने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने के ऐलान में उम्र का हवाला दिया। उन्होंने लिखा कि अपनी आयु के कारणों से स्वयं को चुनावी राजनीति से अलग करना चाहता हूँ।
रामनिवास गोयल 2015 से ही विधानसभा अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं
बता दें कि रामनिवास गोयल 2015 से ही विधानसभा अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं। पिछले 10 साल से शहादरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक थे। रामनिवास गोयल पहली बार 1993 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर इस सीट से विधायक बने थे। उस चुनाव के बाद वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सिंबल पर जीत दर्ज की ।
रितिक कुमार की रिपोर्ट