LATEST NEWS

Shambhu Border Farmers Delhi March: शंभु बॉर्डर से आज फिर दिल्ली के लिए कूच करेंगे किसान, पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट , अंबाला में इंटरनेट बंद

हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर से किसान फिर दिल्ली में कूच करने का प्रयास करेंगे। इससे पहले दो बार किसानों को वापस भेजा जा चुका है। पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है और बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी।

National News

 Shambhu Border Farmers Delhi March: हरियाणा और पंजाब के किसान आज फिर शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर कूच करने के लिए तैयार हैं। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर के अनुसार, दोपहर 12 बजे 101 किसानों का एक दल पूरी तैयारी के साथ दिल्ली की ओर बढ़ेगा।

हालांकि, इससे पहले दो बार किसानों को वापस भेज दिया गया है। इस बार भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पंधेर का कहना है कि किसानों का यह संघर्ष पूरे देश के किसानों तक पहुंच रहा है और वे सभी किसानों से शंभू बॉर्डर पर आने की अपील करते हैं।

अब देखना होगा कि किसानों का यह प्रयास सफल होता है या उन्हें फिर से रोका जाएगा। वहीं अंबाला जिले के 12 गांवों में इंटरनेट बैन को 17 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। 12 गांव में इंटरनेट सेवाएं 14 दिसंबर सुबह 6 बजे से लेकर 17 दिसंबर रात 11.59 बजे तक बंद रहेंगी। यह आदेश हरियाणा की गृह सचिव सुमित्रा मिश्रा की ओर से जारी किया गया है। इन गांवों में डंगडेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बड़ी घेल, छोटी घेल, लहारसा, कालू माजरा, देवी नगर (हीरा नगर, नरेश विहार), सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू गांव शामिल है।

Editor's Picks