बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Parliament Session: संसद के शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत, मोदी सरकार को इन मुद्दों पर घेगा विपक्ष, हंगामा तय

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है।यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा।सत्र के दौरान 16 विधेयकों को पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है।वक्फ संशोधन विधेयक भी इन विधेयकों में शामिल है।

National News
संसद के शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत- फोटो : social Media

Parliament Session: संसद का शीतकालीन सत्र आज से  शुरू हो रहा है। संसद का सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें वक्फ बोर्ड, मणिपुर में हिंसा अडानी मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश कर सकता है।विपक्षी दलों ने अडाणी समूह के खिलाफ अमेरिकी अभियोजकों के रिश्वतखोरी के आरोपों पर चर्चा की मांग की है।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सदनों में उठाए जाने वाले मामलों पर संबंधित समितियां निर्णय लेंगी।सर्वदलीय बैठक में सरकार ने संसद का सुचारु संचालन सुनिश्चित करने की अपील की।

बैठक में 30 दलों के 42 नेताओं ने भाग लिया, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अध्यक्षता की।कांग्रेस ने अडाणी मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर चर्चा कराने की मांग की।

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने अडाणी मुद्दे को घोटाला करार दिया और इसे भारतीय संस्थाओं से जुड़ा बताया।मणिपुर हिंसा का मुद्दा भी उठाया गया, जिसमें केंद्र सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए गए।

आंध्र प्रदेश के विभाजन के दौरान किए गए वादों के लंबित कार्यान्वयन का मुद्दा भी उठाया जा सकता है। तेलुगुदेशम पार्टी और जन सेना पार्टी ने आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के तहत वादों पर ध्यान देने की मांग की है।

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और कांग्रेस नेता जयराम रमेश सहित अन्य प्रमुख नेता बैठक में शामिल हुए।द्रमुक के तिरुचि शिवा ने वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की मांग की।शिवा ने कहा कि सरकार इस विधेयक को सत्र में पेश करने के लिए उत्सुक है।

लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग की।गोगोई ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजने और मणिपुर के मुख्यमंत्री पर भरोसा बनाए रखने पर सवाल उठाया।प्रमोद तिवारी ने कहा कि सरकार को अडाणी मुद्दे पर प्राथमिकता से चर्चा करनी चाहिए।बैठक में शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल और लोजपा सांसद अरुण भारती भी शामिल हुए।केंद्र से वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने का अनुरोध किया गया।

Editor's Picks