BPSC Protest: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में मौजूद हैं। दिल्ली में अचानक उनके आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीएम आवास को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया है। आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। बता दें कि, बीते दिन पटना में प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी छात्रों पर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और छात्रों पर जमकर लाठीचार्ज भी की। इसके बाद आज पूरे बिहार को बंद करने का आवाहन कई संगठनों के द्वारा किया गया है। बिहार के कई जिलों में बिहार बंद का असर देखने को मिल रहा है।
इसी बीच दिल्ली में भी सीएम नीतीश की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मालूम हो कि जेएनयू के छात्रों ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन का समर्थन किया है। जेएनयू के छात्रों ने बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर दिल्ली में जदयू कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया था। साथ ही बिहार भवन में इस मुद्दे पर बातचीत भी की गई थी। रविवार को सभी अभ्यर्थी गर्दनीबाग से पटना के गांधी मैदान में पहुंचे। जहां उन्होंने प्रशासन के अनुमति के बिना गांधी जी की मूर्ति के पास जमकर नारेबाजी की।
इसके बाद सभी छात्रों ने मार्च शुरु किया। छात्र सीएम आवास की ओर बढ़ रहे थे। इसके पहले ही उनपर प्रशासन के द्वारा वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया फिर लाठीचार्ज किया गया। इस घटना में कई छात्रों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। वहीं आज छात्रों का प्रदर्शन उग्र रुप ले लिया है। छात्र एक ओर बिहार बंद और रेल चक्का जाम कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अभ्यर्थियों के द्वारा अपनी मांग को लेकर गर्दनीबाग में भी प्रदर्शन जारी है।
दिल्ली से धीरज की रिपोर्ट