Bihar politics - सबसे लंबे समय तक रहनेवाले गृह मंत्री बने अमित शाह, सांसद शांभवी चौधरी ने पति सायण कुणाल संग की भेंट, दी बधाई

Bihar politics - देश में सबसे अधिक समय तक गृह मंत्री की जिम्मेदारी संभालने पर आज सांसद शांभवी चौधरी और पति सायन कुणाल ने अमित शाह से मुलाकात की।

Bihar politics - सबसे लंबे समय तक रहनेवाले गृह मंत्री बने अम

New Delhi - समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने आज भारत के यशस्वी गृहमंत्री श्री अमित शाह जी से आत्मीय भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने श्री शाह को भारत के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले गृहमंत्री होने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा देश की आंतरिक सुरक्षा, एकता और अखंडता को सुदृढ़ बनाने में उनके अभूतपूर्व योगदान की सराहना की।

पुनौराधाम जानकी मंदिर के लिए जताया आभार

भेंट के दौरान सांसद शांभवी चौधरी के साथ बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के सदस्य श्री सायण कुणाल भी उपस्थित रहे। उन्होंने हाल ही में गृहमंत्री की बिहार यात्रा के दौरान माता सीता की पावन प्राकट्य स्थली पुनौराधाम मंदिर एवं पूरे परिसर की समग्र विकास योजना के भूमि पूजन और शिलान्यास हेतु हृदय से आभार व्यक्त किया। 

साथ ही, उन्होंने इस ऐतिहासिक पहल को मिथिला की सांस्कृतिक एवं धार्मिक धरोहर के संरक्षण और विकास की दिशा में मील का पत्थर बताया। भेंट के दौरान सौहार्द, सम्मान और बिहार की सांस्कृतिक अस्मिता को लेकर सार्थक चर्चा हुई।