LATEST NEWS

Sani-Rahu-Ketu Pujan: दूर होगी जीवन की हर बाधा, शनिवार को शनि-राहु-केतु की ऐसे करें पूजा, इस मंत्र का करें जाप

राहु और केतु को अत्यंत नकारात्मक ग्रह माना जाता है। यह माना जाता है कि यदि इनकी स्थिति कुंडली में अनुकूल नहीं होती, तो व्यक्ति के जीवन में समस्याएँ लगातार बढ़ती जाती हैं। इसी कारण ज्योतिष शास्त्र में इन ग्रहों को सशक्त बनाए रखने की सलाह दी जाती है।

Sani Rahu Ketu Pujan
शनिवार को शनि-राहु-केतु की ऐसे करें पूजा- फोटो : social Media

Sani-Rahu-Ketu Pujan: शनिवार के दिन, शनि, राहु और केतु को शांत करने के लिए विशेष मंत्रों का जाप करना अत्यंत लाभकारी होता है। आपको  मंत्रों का जप करना चाहिए-

शनि देव के लिए: “ॐ शं शनैश्चराय नमः”

राहु के लिए: “ॐ रां राहवे नमः”

केतु के लिए: “ॐ क्र केतवे नमः”

इन मंत्रों का जप कम से कम 108 बार करें। यह उपाय शांति और सकारात्मक ऊर्जा लाने में सहायक होता है।

बैल को भोजन कराएं

बैल को भगवान शिव का वाहन माना जाता है। शनिवार को बैल को गुड़ और चना खिलाना चाहिए। ऐसा करने से न केवल भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है, बल्कि शनि देव का आशीर्वाद भी मिलता है। यह उपाय राहु-केतु की अशुभता को कम करने में मदद करता है।

काले वस्त्र और काले उड़द का दान करें

शनिवार के दिन काले वस्त्र, काले उड़द और काले जूते का दान करना चाहिए। यह दान शनि, राहु और केतु के दोषों को कम करने में सहायक होता है। इस उपाय से जीवन में स्थिरता और आर्थिक लाभ भी मिल सकता है।

शनि यंत्र की स्थापना करें

सावन शनिवार को पूजा स्थल पर शनि यंत्र स्थापित करना शुभ माना जाता है। इसे स्थापित करने से पहले भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए। नियमित रूप से इस यंत्र की पूजा करने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है, जिससे राहु-केतु भी अच्छे फल देने लगते हैं।

भगवान शिव की आराधना करें

भगवान शिव की आराधना करना भी एक महत्वपूर्ण उपाय है। इस दिन जल, फूल, अक्षत, बेलपत्र आदि अर्पित करना आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है। इससे न केवल राहु-केतु बल्कि आपकी कुंडली के सभी ग्रह शांत होते हैं।

इन उपायों को अपनाने से आप शनिवार को राहु-केतु की अशुभता से बच सकते हैं और अपने जीवन में सुख एवं समृद्धि ला सकते हैं। 



Editor's Picks