LATEST NEWS

Bihar Education News : आईआईटी पटना में सीटें हो गई दोगुनी, बिहार के छात्रों को इससे कितना मिलेगा लाभ, कैसे उठा सकते हैं फायदा, जानिए

बिहार के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में एक आईआईटी पटना में दाखिला लेने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. इस बार के बजट में आईआईटी पटना के लिए सीटों की संख्या दोगुनी होने का रास्ता साफ हो गया.

IIT Patna
IIT Patna - फोटो : news4nation

Bihar Education News : बजट 2025 में बिहार के लिए हुई प्रमुख घोषणाओं में आईआईटी पटना को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी घोषणा की. उन्होंने आईआईटी पटना में छात्रावास और अन्य बुनियादी ढांचे की क्षमता के विस्तार की भी घोषणा की. इसका बड़ा लाभ बिहार के इस एक मात्र आईआईटी में सीटों की संख्या के बढ़ने में होगा. 


पटना आईआईटी के विस्तारीकरण को लेकर निर्मला सीतारमण ने जो घोषणा की है उससे बिहार के इस संस्थान में अब सीटों की संख्या दोगुनी हो जाएगी. मौजूदा समय में पटना आईआईटी में 2883 सीटें हैं जो बढ़कर 5700 के करीब हो जाएँगी. ऐसे में बिहार के छात्रों के लिए भी यह बड़ी खुशखबरी की तरह है कि आईआईटी पटना में सीटें दोगुनी हो गई हैं. लेकिन क्या इसका बड़ा लाभ बिहार के छात्रों को मिलेगा यह एक पेचीदा सवाल है. 


आईआईटी पटना में किन कोर्स की पढ़ाई

वर्ष 2008 में स्थापित आईआईटी पटना में फ़िलहाल सिर्फ 2883 सीटें हैं. इसमें अंडर ग्रेजुएट की सर्वाधिक 1797 सीटें हैं. वहीं पोस्ट ग्रेजुएट के लिए 446 और पीएचडी में 640 सीटें हैं. करीब 501 एकड़ में फैले कैम्पस में 2 बॉयज हॉस्टल और एक गर्ल्स हॉस्टल हैं. इसके अतिरिक्त शादीशुदा मास्टर्स और पीएचडी स्कॉलर्स के लिए दो अपार्टमेंट हैं. 


आईआईटी में दाखिला का प्रावधान

आईआईटी में दाखिला का प्रावधान देश स्तर पर होने वाली प्रतियोगी परीक्षा है. न सिर्फ आईआईटी पटना बल्कि देश में जितने भी आईआईटी हैं उन तमाम संस्थानों में दाखिला के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगी परीक्षा होती है. परीक्षा के आधार पर तय मैरिट से दाखिला होता है. तो सीटों के बढ़ने से सिर्फ बिहर के छात्रों को ही फायदा नहीं होगा बल्कि यह राष्ट्रीय स्तर पर सभी राज्यों के छात्रों को बेहतर मौका देगा. हालंकि सीटों के बढ़ने से अब छात्रों को एक बेहतर मौका रहेगा कि वे पटना में पढ़ाई कर सकते हैं. 


आईआईटी पटना रैंकिंग 

आईआईटी में कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जैसे इंजीनियरिंग विषयों में स्नातक कार्यक्रम (बी.टेक) कराए जाते हैं. साल 2024 में एनआईआरएफ़ रैंकिंग के मुताबिक, आईआईटी मद्रास भारत का नंबर 1 आईआईटी कॉलेज है. वहीं आईआईटी पटना की रैंकिंग 34 है.आईआईटी पटना को साल 2025 और 2024 के लिए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में '601-800' ब्रैकेट में रखा गया है. 

Editor's Picks