PATNA : वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सरस्वती पूजा 2025 को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु सक्रिय पटना पुलिस द्वारा पटना की सड़को पर फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान डीएसपी सदर प्रकाश कुमार और SDM के नेतृत्व में पीरबहोर थाना क्षेत्र के अशोक राज पथ, सब्जीबाग, एनआईटी मोड़ तक फ्लैग मार्च किया गया।
वही कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित बारी पथ, भिखना पहाड़ी, मछुआ टोली, लंगर टोली, दरियापुर ,ठाकुरबाड़ी रोड , नाला रोड ,लोहानीपुर ,बाकरगंज अंतर्गत विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पटना पुलिस एवं RAF की संयुक्त टीम द्वारा फ्लैग मार्च एवं एरिया डोमिनेशन किया गया है।
इस मौके पर पटना टाऊन डीएसपी प्रकाश कुमार ने आम लोगों से सरस्वती पूजा के इस आयोजन को आपसी भाईचारे और शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने की अपील की। वही विधि व्यवस्था को भंग करने वाले असामाजिक तत्वों की जानकारी देने की बात कही है। गौरतलब हो कि पटना जिला प्रशासन की ओर से सरस्वती पूजा आयोजकों के साथ थाना स्तर पर बैठक कर शांतिपूर्ण ढंग से पूजा सम्पन्न करने का आग्रह किया है। कहा की विसर्जन जुलूस में अस्त्र शस्त्र के प्रयोग करने पर कानूनी कार्रवाई होगी।
पटना से अनिल की रिपोर्ट