CUET UG 2025 Result: CUET UG 2025 का रिजल्ट जारी, इतने लाख छात्रों में इस अभ्यर्थी को मिला चार विषयों में 100 पर्सेंटाइल, यहां आसानी से देखें परिणाम

CUET UG 2025 Result: एनटीए ने CUET UG 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। करीब 13 लाख अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया था। आप यहां से आसानी से अपना परिणाम देख सकते हैं।

CUET UG 2025 result
CUET UG 2025 result - फोटो : social media

CUET UG 2025 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2025 का परिणाम घोषित कर दिया। उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर आवेदन संख्या, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज कर देख सकते हैं। इस वर्ष CUET UG परीक्षा का आयोजन 13 मई से 4 जून तक देशभर के 300 शहरों और 15 विदेशी शहरों में किया गया। परीक्षा में कुल 13,54,699 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। जिनमें 6,47,934 महिलाएं और 7,06,760 पुरुष शामिल थे। इनमें से 10,71,735 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए।

पर्सेंटाइल के आंकड़े

इस परीक्षा में केवल 1 छात्र ऐसा रहा जिसने पांच में से चार विषयों में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया। 17 अभ्यर्थियों ने तीन विषयों में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किए। 150 उम्मीदवारों ने दो विषयों में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए। वहीं, कुल 2,679 अभ्यर्थियों ने किसी एक विषय में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया।

श्रेणीवार उपस्थिति

सामान्य वर्ग से 6,08,705 ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 4,75,051 उपस्थित रहे। ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) से 4,44,227 पंजीकृत हुए, जिनमें 3,59,264 ने परीक्षा दी। ईडब्ल्यूएस वर्ग से 73,017 में से 60,315 उपस्थित हुए। एससी वर्ग में 1,44,289 में से 1,14,751 ने परीक्षा दी। एसटी वर्ग में 84,461 में से 62,354 उपस्थित हुए। तीसरे लिंग से 5 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 3 ने परीक्षा दी।

परीक्षा की खास बातें

परीक्षा कुल 19 दिनों में 35 शिफ्टों में आयोजित हुई। इस दौरान 1,059 प्रश्नपत्रों के जरिए 57,940 सवाल पूछे गए। परीक्षा 13 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई। परीक्षा के लिए अंतिम आंसर-की 1 जुलाई को जारी की गई थी। NTA के मुताबिक, अब दो दिनों के भीतर छात्रों को डिजिटल मार्कशीट भी उपलब्ध करा दी जाएगी।