Bihar School News:शिक्षकों के ऑनलाइन हाजिरी में गड़बड़झाले पर अब शिक्षा विभाग सख़्त, जारी हो गया कड़क फरमान, अब नपेंगे

Bihar School News: ऑनलाइन हाज़िरी में लगातार गड़बड़ी सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने अब कड़ाई से अनुशासन लागू करने का फैसला लिया है।...

Education Dept Cracks Down on Online Attendance
शिक्षकों के ऑनलाइन हाजिरी में गड़बड़झाले पर कड़क फरमान जारी- फोटो : social Media

Bihar School News: ऑनलाइन हाज़िरी में लगातार गड़बड़ी सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने अब कड़ाई से अनुशासन लागू करने का फैसला लिया है। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर नई सख़्त व्यवस्था लागू की जा रही है। विभाग ने साफ कहा है कि यदि कोई शिक्षक सुबह 9:30 बजे से पहले ‘इन’ और शाम 4 बजे के बाद ‘आउट’ नहीं करता, तो उसकी उपस्थिति अमान्य मानी जाएगी और वेतन कटौती की कार्रवाई अनिवार्य होगी।

जिला स्तर पर बनेगा ई-शिक्षा कोष सेल

ऑनलाइन उपस्थिति में छेड़छाड़ रोकने के लिए अब जिला स्तर पर ई-शिक्षा कोष सेल का गठन होगा। जिले के डीईओ कार्यालय से सभी स्कूलों की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। यह सेल शिक्षकों की उपस्थिति के साथ-साथ स्कूलों में गुणवत्ता, संचालन और शिकायतों पर भी काम करेगा।इस सेल में अभिभावक, शिक्षक, आम लोग और विद्यार्थी अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे। वेतन संबंधी समस्या, मध्याह्न भोजन की गड़बड़ी, स्कूल संचालन में लापरवाही या अन्य बिंदुओं पर दर्ज शिकायत का जिला शिक्षा पदाधिकारी स्तर पर समाधान किया जाएगा।

112 तकनीशियन की नियुक्ति

राज्य भर में ऑनलाइन निगरानी को पुख़्ता करने के लिए 112 तकनीशियनों की बहाली की जा रही है। यह तकनीशियन जिले में तैनात होकर ऑनलाइन उपस्थिति से जुड़ी तकनीकी समस्याओं के समाधान में मदद करेंगे। विभाग का मानना है कि ऑनलाइन हाजिरी में मिल रही गड़बड़ी का बड़ा कारण तकनीकी लापरवाही भी है, जिसे अब दूर किया जाएगा।