Bihar Education News : मगध साइंस कोचिंग के विद्यार्थियों ने बनाया सफलता का नया रिकॉर्ड, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान

पटना के प्रसिद्ध मगध साइंस कोचिंग के विद्यार्थियों ने सफलता का शानदार परचम लहराया है. 12वीं की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया.

Magadh Science Coaching patna
Magadh Science Coaching patna - फोटो : news4nation

Bihar Education News : मगध साइंस कोचिंग, बाजार समिति के प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ जिसमें वर्ष 2025 की 12 वीं परीक्षा में पास सैकड़ों छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि मगध सांइस कोचिंग 11 वीं एवं 12वीं की तैयारी हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम में बहुत ही कम फी में सारे विषय की तैयारी करवाती है ताकि गरीब से गरीब बच्चें भी पढ़ाई से वंचित नहीं रहें.  मगध साइंस कोचिंग में ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों माध्यम से तैयारी करवायी जाती है। 


मौके पर उपस्थित संस्थान के निदेशक पंकज ने कहा कि यह बच्चों के कड़ी मेहनत और एक ही छत के नीचे सभी विषय की तैयारी एवं उचित मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि मगध साइस कोचिंग के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट कृष्ट प्रदर्शन किया है। सफल छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए पंकज सर ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संस्थान के कर्मठ शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया। बच्चों के भविष्य के पढ़ाई को और भी बेहतरीन बनाने के गुर बताये। 

NIHER


अच्छा इंसान बनाने में भी मदद

उन्होने बच्चों को बताया की अगर सफल बनना है तो सफल इन्सान जैसे आचरण करने शुरु कर दिजीये। उन्होने लोगों को बताया की अपने आप को सफल बनाने के लिये इस कदर जुट जाईये की सफलता के सर्वोच्य शिखर पर हर वो इन्सान आपसे जुडने की चाहत रखे जो शुरुआती दौर में आपका मजाक बनाते हैं। बच्चों में काफी उत्साह भरने का कार्य किया। संस्थान का मानना है की उत्साहित लोग हीं इतिहास रचते हैं। मगध साइंस कोचिंग के लोगों को महज 11वीं एवं 12वीं में टॉपर्स बनानें में विश्वास नहीं रखती बल्कि उन्हें एक अच्छा इन्सान बनने में भी मदद करती है। इस प्रकार का आयोजन संस्थान प्रतिवर्ष करती है.

Nsmch


शानदार सफलता 

पुरस्कार प्राप्त करने वाला छात्रों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विशाल कुमार जिसने 466 मार्क्स लाकर पूर्वी चम्पारण जिला में प्रथम रैंक प्राप्त किया उसको लैपटॉप एवं दुसरे स्थान पर अरवल जिला के प्रिंस राज जो 461 मार्क्स अरवल जिला में तीसरा रैंक प्राप्त किया। उसे भी लैपटॉप सम्मानित किया गया है। कोचिंग से 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वाले छात्रों में विशाल कुमार-466, प्रिंस राज-461, अभिषेक आनन्द-461, राहुल कुमार साह-457, शिवम कुमार-454, अंकु कुमार-452, दीपक पंडित-451, स्नेहा प्रिया-451, रवि कुमार-451, सिम्पी कुमारी-450, निक्की कुमारी-450 रहें। इन सभी के अलावे सैकड़ों छात्रों को चेक, घड़ी एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।

 

नया सत्र 8 अप्रैल से 

संस्थान के निदेशक पंकज सर ने बताया कि नए सत्र के लिए बैच प्रारंभ 8 अप्रैल से 11वीं एवं 12वीं की बैच शुरू हो रहा है जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ लाइब्रेरी एवं आवसीय सुविधा भी उपलब्ध है।

वंदना की रिपोर्ट