Bihar Education News: शिक्षा विभाग में करोड़ों की ठगी का सनसनीखेज खुलासा, फर्जी दस्तावेज़ों से हुआ करोड़ों का खेल,बेंच-डेस्क घोटाले के बाद अब भुगतान कांड

Bihar Education News: सहायक अभियंता ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान के कार्यालय का फर्जी पत्रांक इस्तेमाल कर करोड़ों के भुगतान का षड्यंत्र रचा है। इस खुलासे से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है।

Bihar Education News
‘शिक्षा’ के नाम पर घोटाला! - फोटो : reporter

Bihar Education News:शिक्षा विभाग एक बार फिर भ्रष्टाचार के गहरे दलदल में फंसता दिख रहा है! बेंच-डेस्क घोटाले की जांच और तत्कालीन डीईओ पर जारी कार्रवाई के बीच, अब समग्र शिक्षा विभाग के एक सहायक अभियंता  का चौंकाने वाला खेल सामने आया है। सहायक अभियंता ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी  समग्र शिक्षा अभियान  के कार्यालय का फर्जी पत्रांक इस्तेमाल कर करोड़ों के भुगतान का षड्यंत्र रचा है। इस खुलासे से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है।

फर्जी पत्रांक से करोड़ों के भुगतान का 'षड्यंत्र'

सहायक अभियंता ने कथित तौर पर डीपो एसएसए के कार्यालय का एक फर्जी पत्रांक चढ़ाकर 106 एजेंसियों को करोड़ों रुपये के भुगतान के लिए बिहार राज्य शैक्षिक आधारभूत संरचना विकास निगम को पत्र रिसीव कराया है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि भुगतान के लिए भेजे गए इस पत्र में जूनियर इंजीनियर  के हस्ताक्षर की जगह सहायक अभियंता ने खुद ही हस्ताक्षर किए हैं।

एक अधिकारी के इशारे पर हुआ 'खेल'?

इस इंजीनियर के 'खेल' का खुलासा होने के बाद जिले में यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि यह सब जिला शिक्षा कार्यालय के ही किसी बड़े अधिकारी के इशारे पर किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि बिना किसी विभागीय स्वीकृति के ही स्कूलों के जीर्णोद्धार की राशि के भुगतान के लिए यह फर्जीवाड़ा किया गया है।

पत्रांक का 'दोहरा' इस्तेमाल: पकड़ में आया 'खेल'

समग्र शिक्षा विभाग के जिस पत्रांक संख्या (2261) से सहायक अभियंता ने 17 मई 2025 को BSEIDC को पत्र भेजा है, उसी पत्रांक से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा पूर्वी चंपारण ने एक दिन पहले, यानी 16 मई को ही जिले के सभी प्रधानाध्यापकों को 'कौशल विकास योजना' से संबंधित एक बैठक के लिए पत्र भेजा था। यह 'पत्रांक' का दोहरा इस्तेमाल ही सहायक अभियंता के इस फर्जीवाड़े की पोल खोल गया।सहायक अभियंता ने उप प्रबंधक तकनीकी, BSEIDC को लिखे पत्र में वित्तीय वर्ष 2024-25 के वैसे सभी असैनिक योजनाओं का भुगतान करने का जिक्र किया था, जिनकी कुल राशि 2 करोड़ 30 लाख रुपये है। यह पत्र 17 मई को ही BSEIDC में रिसीव भी करा लिया गया था।

जांच के आदेश, दोषियों पर होगी कार्रवाई

समग्र शिक्षा पूर्वी चंपारण के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि उन्हें कार्यालय के फर्जी पत्रांक और दिनांक का उपयोग कर असैनिक योजनाओं के लिए राशि भुगतान को लेकर पत्र भेजने की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गहन जांच कराई जा रही है, और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार