Bihar Teacher News: जल्दी करो नहीं तो..गुरु जी ने बच्चों से कार धुलाई, शिक्षा विभाग ने साधा मौन, बिहार में एक बार फिर शर्मसार हुई शिक्षा व्यवस्था

Bihar Teacher News: मुंगेर जिले के बरियारपुर स्थित मध्य विद्यालय बहादुरपुर के एक शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बदले पनी कार धुलवा रहे हैं। ....

Bihar Teacher News
गुरु जी ने बच्चों से कार धुलाई- फोटो : Reporter

Bihar Teacher News: बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। मुंगेर जिले के बरियारपुर स्थित मध्य विद्यालय बहादुरपुर से एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें वरीय शिक्षक अमनद कुमार पोद्दार स्कूली समय में बच्चों से अपनी कार धुलवा रहे हैं। यह वीडियो 19 अप्रैल 2025 (शनिवार) का बताया जा रहा है, जिसमें शिक्षक स्वयं पाइप से कार पर पानी डालते नजर आ रहे हैं, जबकि बच्चे किसी का शीशा साफ कर रहे हैं तो कोई चक्के रगड़ रहा है।

इस घटना से पहले भागलपुर के जगदीशपुर स्थित मुखेरिया मध्य विद्यालय की एक महिला शिक्षिका द्वारा स्कूली बच्चों से स्कूटी धुलवाने का मामला भी सामने आया था। ऐसे दो-दो मामले सामने आने से शिक्षा व्यवस्था की संवेदनहीनता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के सामने आने के बाद जब शिक्षा विभाग के अधिकारियों से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने चुप्पी साध ली। हालांकि, जब जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने वीडियो की सत्यता की जांच कर दोषी शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Nsmch

यह घटनाएं दर्शाती हैं कि कई विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाने के बजाय उनसे श्रम करवाया जा रहा है, जो न केवल शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन है, बल्कि बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए भी हानिकारक है।

Editor's Picks