Amit Shah Bihar Visit: अमित शाह का बिहार दौरा, आज सीएम नीतीश के साथ करेंगे बड़ी बैठक, गोपालगंज में 10 साल बाद जनसभा को करेंगे संबोधित

Amit Shah Bihar Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज बिहार में दूसरा दिन है। शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। आज अमित शाह सीएम नीतीश के साथ अहम बैठक करने वाले हैं। बैठक आज शाम में होगी। पढ़िए आगे....

Amit shah CM Nitish
Amit Shah big meeting with CM Nitish- फोटो : news4nation

Amit Shah Bihar Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। अपने बिहार दौरे के दौरान अमित शाह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए नेताओं से मुलाकात करेंगे। रविवार यानी आज वे सहकारिता विभाग के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और गोपालगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद सीएम नीतीश और एनडीए के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस दौरे को आगामी चुनावों के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

10 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी

 अमित शाह के दौरे से पहले केंद्र सरकार ने बिहार में करीब 10 हजार करोड़ रुपए के विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दी है। इनमें पटना-सासाराम ग्रीनफील्ड हाईवे शामिल है, जिस पर 3712 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा, कोसी-मेची नदी लिंक परियोजना को भी मंजूरी दी गई है, जिसकी अनुमानित लागत 6282.32 करोड़ रुपए है और इसे 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

अमित शाह आज 823 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

रविवार सुबह अमित शाह चार विभागों की 823 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वे 100 सहकारी समितियों को माइक्रो एटीएम वितरित करेंगे और 7000 सहकारी समितियों को संबोधित करेंगे। इसी कार्यक्रम में वे मिथिला के महत्वाकांक्षी मखाना प्रोसेसिंग सेंटर का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे।

गोपालगंज में 10 साल बाद सभा को करेंगे संबोधित 

बापू सभागार के कार्यक्रम के बाद अमित शाह गोपालगंज में बीजेपी की मेगा रैली को संबोधित करेंगे। लगभग 10 साल बाद वे गोपालगंज में किसी सभा को संबोधित करेंगे। इस रैली में छपरा, सीवान, मोतिहारी, बेतिया और गोपालगंज के एक लाख लोगों को लाने की तैयारी की गई है।

सीएम नीतीश और एनडीए नेताओं के साथ बैठक

वहीं गोपालगंज की सभा के बाद अमित शाह पटना लौटेंगे। जिसके बाद वो मुख्यमंत्री आवास में सीएम नीतीश कुमार और एनडीए नेताओं के साथ बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में लोजपा(रा) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी भी मौजूद रहेंगे। हालांकि, इस बैठक के एजेंडे को लेकर पार्टी के नेता चुप्पी साधे हुए हैं। बता दें कि बीते दिन देर शाम अमित शाह पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट से अमित शाह सीधे बीजेपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी नेताओं के साथ करीब 1 घंटे बैठक की। 1 घंटे की बैठक में अमित शाह ने आगमी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 6 महीने का रुपरेखा तैयार किया। साथ ही बीजेपी नेताओं को कई दिशा निर्देश भी दिया। 

Editor's Picks