LATEST NEWS

Bihar Budget Session 2025 : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव पहुंचे बिहार विधानसभा, सरकार को घेरने की बड़ी तैयारी

Bihar Budget Session 2025 : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव बिहार विधानसभा पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में बजट सत्र शुरु होने वाला है।

Bihar Budget Session 2025
Bihar Budget Session 2025- फोटो : reporter

Bihar Budget Session 2025 :  बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बिहार विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव सदन पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में सदन शुरु होने वाला है। इसके पहले सीएम नीतीश बिहार विधानसभा पहुंचे। उनके साथ वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद हैं। वित्त मंत्री आज सदन में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगे। बता दें कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार 28 फरवरी से शुरू हो रहा है। यह सत्र लगभग एक महीने तक चलेगा। जिसमें कुल 20 बैठकें आयोजित की जाएंगी। पहले दिन यानी आज राज्य सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी, जिसके बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी 3 मार्च को नीतीश सरकार का बजट पेश करेंगे। जिस पर चुनावी वर्ष के कारण सभी की नजरें टिकी रहेंगी।

आज से बजट सत्र शुरु

बिहार विधानमंडल का यह बजट सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है। आरजेडी, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है, जबकि सत्ता पक्ष भी पूरी तरह तैयार है। विपक्ष सरकार को महंगाई, बिहार में बढ़ते अपराध, सहित कई मामलों में घेरने के लिए तैयार है। 3 मार्च को बजट पेश होने के बाद, 4 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी, जिसके बाद नीतीश सरकार अपना जवाब देगी।

28 मार्च तक चलेगा सत्र

बिहार विधानसभा का सत्र 28 मार्च तक चलेगा । वहीं 7 मार्च से विभिन्न विभागों के बजट प्रस्तुत किए जाएंगे, जो 21 मार्च तक जारी रहेंगे। इस दौरान 9 विभागों के बजट के साथ अन्य विभागों के बजट को गिलोटीन प्रक्रिया के तहत समेकित रूप से पेश किया जाएगा।

पटना से रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks