SITAMARHI - 'सरकार का नियम है कि 15 साल पुरानी गाड़ियों को सड़क पर नहीं चला सकते हैं, क्योंकि यह कबाड़ हो जाती है, लोग अपनी गाड़ियों को बदल देते हैं। जरा सोचिए, बिहार में एक सरकार 20 साल से चल रही है। उनके साथ क्या करना चाहिए। उन्हें बदलना चाहिए या नहीं।'
भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर सीतामढ़ी के सोनबरसा में आयोजित कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बिहार की नीतीश सरकार पर हमला बोला। हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि यहां के लोगों को काम नहीं मिलता है, जिसके कारण दूसरे राज्यों में उन्हें रोजगार के लिए पलायन करना पड़ता है। अब समय आ गया है कि बिहार के लोगों को पलायन और बेरोजगारी से आजादी दिलाएं। इसके लिए हमें आप सभी के समर्थन करना होगा।
बिना गांधी के कुछ नहीं होगा
तेजस्वी ने कहा बिहार के सरकारी कार्यालयों और थानों में भ्रष्टाचार और घुसखोरी की हालत यह है कि बिना गांधी जी के यहां कुछ नहीं होता है। अपराध बढ़ गया है। रोज गोलियां चल रही है। मां-बेटी की इज्जत से खेला जा रहा है। पुलिस गरीबों पर अत्याचार कर रही है।
शराबबंदी का असर नहीं
शराबबंदी को लेकर तेजस्वी ने कहा कि यह सिर्फ कागजों में लागू है। जबकि यहां आसानी से शराब उपलब्ध है। वह भी जो शराब की बोतल पहले 200 में मिलती थी, अब उसके लिए 1000 रुपए वसूले जा रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी पुराने मॉडल के बीज हो गए हैं. बिहार को नई सोचवाले की जरुरत है। नए ब्रांड के बीज की जरुरत है।
कर्पूरी ठाकुर को किया याद
तेजस्वी ने इस दौरान भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा कि हम सभी को उनके दिखाए रास्ते पर चलने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि जब उनकी तबीयत खराब हुई तो लालू जी अपनी जीप पर उन्हें अस्पताल लेकर गए थे। लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो गई। जिसके बाद लालू जी को नेता चुना गया था।
सीतामढ़ी से रंजन की रिपोर्ट