Bihar Election 2025: पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु, प्रत्याशी कितने बजे तक कर सकेंगे आवेदन, जानिए
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है। सुबह 11 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है। तीन बजे कर नामांकन के लिए प्रत्याशी आवेदन कर सकेंगे।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। इसके साथ ही आज से पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरु हो गई है। सुबह 11 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है जो कि 3 बजे तक चलेगी। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को 121 विधानसभा सीटों पर होना है। वहीं नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलेगी। प्रत्येक कार्यदिवस में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार अपने नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को और नाम वापसी 20 अक्टूबर तक संभव होगी।
नामांकन प्रक्रिया शुरु
वहीं पटना जिले में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया को लेकर जिला प्रशासन ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिला प्रशासन के विधि-व्यवस्था शाखा के अनुसार, जिले की 14 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन स्थलों की सूची तैयार की गई है। कलेक्ट्रेट परिसर और अनुमंडल स्तर पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे।
नामांकन प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी
प्रशासन ने भीड़-भाड़ रोकने के लिए नामांकन स्थल पर उम्मीदवार के साथ अधिकतम तीन वाहन और प्रस्तावक समेत पांच व्यक्ति को ही प्रवेश देने का प्रावधान रखा है। अन्य लोग 100 मीटर की परिधि से बाहर ही रोके जाएंगे। पूरी नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पटना यातायात पुलिस को आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।
नामांकन स्थल सूची (पटना जिले की 14 विधानसभा सीटें)
विधानसभा क्षेत्र नामांकन स्थल
मोकामा समेकित भवन एसडीओ बाढ़ का कक्ष
बाढ़ अनुमंडल कार्यालय बाढ़ भूमि उपसमाहर्ता कक्ष
बख्तियारपुर समाहरणालय पटना डीडीसी कार्यालय कक्ष
दीघा समाहरणालय एसडीओ पटना का कक्ष
बांकीपुर कलेक्ट्रेट भूमि उपसमाहर्ता कक्ष
कुम्हरार कलेक्ट्रेट विशिष्ट पदाधिकारी अनुभाजन का कक्ष
पटना साहिब एसडीओ पटना सिटी का कक्ष
फतुहा एसडीओ कार्यालय पटना सिटी के भूमि उपसमाहर्ता कक्ष
दानापुर एसडीओ दानापुर कक्ष
मनेर एसडीओ कार्यालय दानापुर भूमि उपसमाहर्ता कक्ष
फुलवारी (अनुसूचित जाति) समाहरणालय उपसमाहर्ता (आपूर्ति) का कक्ष
मसौढ़ी (अनुसूचित जाति) अनुमंडल पदाधिकारी का कक्ष
पालीगंज पालीगंज अनुमंडल पदाधिकारी का कक्ष
बिक्रम प्रखंड विकास पदाधिकारी बिक्रम का कक्ष
पारदर्शी तरीके से पूरी होगी नामांकन प्रक्रिया
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी कार्तिकेय के कुमार ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई जाएगी। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया 17 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं 14 अक्टूबर से दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा जिसके बाद 14 नवंबर को मतगणना होगी।