Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग पर सियासी संग्राम, बड़ी राजनीतिक पार्टी का हैरान करने वाला आरोप, सबसे बड़ी साजिश

Bihar Election 2025: पार्टी ने इसे 'वोट चोरी' का दूसरा चरण बताते हुए भाजपा पर संगठित तरीके से वोटरों को बिहार भेजने का आरोप लगाया है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि यह अब तक की सबसे बड़ी साजिश थी।

बिहार में बंपर वोटिंग
रिकॉर्ड वोटिंग से सियासी संग्राम - फोटो : News4nation

Bihar Election 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ। आजादी के बाद सबसे अधिक वोटिंग इस बार हुआ। इस बार वोटिंग फीसदी 64.66 रहा। बंपर वोटिंग से जहां एक ओर सत्ता और विपक्ष में उत्साह देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पार्टी आरोप भी लगा रहे हैं। सत्ता पक्ष की ओर से कहा जा रहा है कि सरकार के प्रति जनता का आपार समर्थन मिला तो वहीं विपक्ष का दावा है कि मतदाताओं ने बदलाव के लिए वोटिंग की।

बिहार में हुई वोट चोरी

इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस वोटिंग को लेकर बड़ा दावा किया है। पार्टी ने इसे 'वोट चोरी' का दूसरा चरण बताते हुए भाजपा पर संगठित तरीके से वोटरों को बिहार भेजने का आरोप लगाया है। दिल्ली में आप के संयोजक और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि भाजपा ने हरियाणा समेत कई राज्यों से अपने समर्थक वोटरों को ट्रेन से बिहार भेजा। 

ट्रेन से भेजे गए प्रवासी मजदूर 

वीडियो में कुछ लोग भाजपा का पटका पहने यह कहते दिख रहे हैं कि वे बिहार में वोट डालने जा रहे हैं और टिकट की व्यवस्था भाजपा की ओर से की गई है। भारद्वाज ने लिखा कि, भाजपा के करनाल जिला अध्यक्ष स्टेशन पर मौजूद थे। पार्टी ने संगठित तरीके से वोटरों की पहचान की और उन्हें बिहार भेजा। ट्रेन टिकट समेत तमाम इंतजाम भाजपा ने किए। इसी वजह से बिहार में 75 साल का सबसे ऊंचा मतदान हुआ है।

रिकॉर्ट तोड़ वोटिंग से छिड़ा संग्राम 

बता दें कि पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर 3.75 करोड़ मतदाताओं में से 64.66% लोगों ने वोट डाला, जो बिहार के इतिहास में अब तक का सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत है। इससे पहले 2000 में 62.57% वोटिंग दर्ज की गई थी, जबकि 2020 के चुनाव में कोविड-19 महामारी के दौरान 57.29% मतदान हुआ था। हालांकि भाजपा या निर्वाचन आयोग की ओर से इस मामले पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।