LATEST NEWS

BIHAR VIDHANSABHA CHUNAV - एनडीए से छीन लेंगे निषाद समाज का 10 परसेंट वोट, मुकेश सहनी ने कर दिया ऐलान

BIHAR VIDHANSABHA CHUNAV – VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने ऐलान कर दिया है कि आगामी चुनाव में निषाद समाज का वोट एनडीए को नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस बार समाज पूरी महागठबंधन के साथ होगा।

  BIHAR VIDHANSABHA CHUNAV - एनडीए से छीन लेंगे निषाद समाज का 10 परसेंट वोट, मुकेश सहनी ने कर दिया ऐलान
एनडीए से है निषाद समाज की लड़ाई- फोटो : अमन सिन्हा

NAWADA : वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी आज अपने एक दिवसीय दौरे के तहत नवादा पहुंचे। सरकार बनाओ अधिकार पाओ कार्यक्रम के तहत आज वह अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए।अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव को लेकर तैयारी में जुड़ जाने को कहा है।2025 चुनावी साल है जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार के देखरेख में बैठक का आयोजन किया गया है। लिहाजा संगठन को मजबूत करने के लिए बिहार का दौरा पहले से ही शुरू कर दिया गया है। 

मल्लाह समाज ने बनाया है पार्टी को

इसी कड़ी में आज अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुकेश साहनी ने कहा की मल्लाह समाज के सभी उपजाति ने खून पसीना बहा कर पार्टी को सींचा है और आज इस इस मुकाम तक पहुंचा है। इसलिए सभी को एकजुट करने का यही समय है और अगर सभी लोग मजबूती से खड़े रहे तो आने वाले समय में निश्चित रूप से महागठबंधन की सरकार बनेगी। क्योंकि निषाद जाति के जो वोट है वह 8 से 10 परसेंट है और यह शुरू से एनडीए को जाता था। मगर अब यह वोट उन्हें नही मिलेगा। सभी एकजुट होकर महागठबंधन को वोट देंगे तो निश्चित रूप से एनडीए को 20% वोट का घाटा होगा।

एनडीए से है निषाद समाज की लड़ाई

 निषाद समाज की प्रमुख लड़ाई एनडीए से है और उसके पीछे का वजह है आरक्षण। क्योंकि अब तक के सरकार ने निषाद समाज को आरक्षण नहीं दिया। पिछले 10 साल से सरकार ने उन्हें धोखा दिया और हमेशा छलावा ही दिया है। वादा करके उन्हें आरक्षण नहीं दिया गया। बंगाल,दिल्ली महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में मल्लाह समाज को आरक्षण दिया गया है मगर बिहार में आरक्षण नहीं दिया गया है। जिस कारण इस बार वह एनडीए को हारने का काम करना है।इस अधिकार को पाने के लिए हम लोग सरकार बनाओ आरक्षण पाओ की यात्रा पर निकले हैं और इस बार एनडीए की सरकार को सत्ता में आने नहीं दिया जाएगा।

लोकेशन नवादा संवाददाता अमन



Editor's Picks