LATEST NEWS

BIHAR VIDHANSABHA CHUNAV - लालू यादव के डर के कारण नीतीश को ढोने को मजबूर है भाजपा, तेजस्वी के करीबी संजय यादव ने कहा - केवल प्रचार के सहारे चल रही है सरकार

BIHAR VIDHANSABHA CHUNAV - बिहार में नीतीश कुमार को भाजपा ढो रही है। यह आरोप राज्यसभा सांसद संजय यादव ने लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा में लालू यादव का खौफ है। यही कारण है कि वह नीतीश कुमार का साथ नहीं छोड़ना चाहती है।

BIHAR VIDHANSABHA CHUNAV - लालू यादव के डर के कारण नीतीश को ढोने को मजबूर है भाजपा, तेजस्वी के करीबी संजय यादव ने कहा - केवल प्रचार के सहारे चल रही है सरकार
लालू यादव के खौफ में है भाजपा- फोटो : ABHIJEET SINGH

PATNA - राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद और तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, लालू प्रसाद यादव के डर के कारण नीतीश कुमार को ढो रही है, वरना वह कभी उन्हें अपने साथ नहीं रखती। उन्होंने यह भी कहा कि यह लालू प्रसाद यादव का करिश्मा और बलिदान है कि 2010 को छोड़कर अब तक राष्ट्रीय जनता दल विधानसभा में सबसे अधिक सीटें जीतकर सरकार बना चुकी है।

संजय यादव ने बताया कि उन्होंने राज्यसभा में सरकार से बिहार को लेकर कई सवाल पूछे। उन्होंने पूछा कि बिहार में एयरपोर्ट कहां बनाए जाएंगे, इस पर सरकार का कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने यह भी पूछा कि इसके लिए कितनी राशि खर्च की जाएगी, लेकिन इस पर भी सरकार चुप रही। मखाना बोर्ड के गठन को लेकर भी सरकार से सवाल किया, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर पहले से ही मखाना बोर्ड का गठन हो चुका है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया में विशेष राज्य के दर्जे की घोषणा की थी। अब सवाल यह है कि बिहार को वह विशेष राज्य का दर्जा मिला या नहीं? उन्होंने पूछा कि जिस विशेष पैकेज की घोषणा की गई थी, वह कहां गया और उसका खर्च कहां हुआ?

संजय यादव ने कहा कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं। उनका स्वागत है, वे जहां चाहें जा सकते हैं, उन्हें कोई रोकने वाला नहीं है। लेकिन उन्हें यह बताना होगा कि विशेष राज्य के दर्जे और विशेष पैकेज का क्या हुआ?  अंत में उन्होंने कहा कि यह सरकार केवल प्रचार और प्रबंधन के सहारे चल रही है, और इसकी हार निश्चित है।

REPORT - ABHIJEET SINGH

Editor's Picks