LATEST NEWS

Bihar Politics: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी इस सीट से लड़ेगी विधानसभा चुनाव जल्द करेगी घोषणा कहा से लड़ेगी

Bihar News: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा कर चुकी है. जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि संभवत: ज्योति सिंह एनडीए के किसी दल का दामन थामेगी.

Rohtas News
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी- फोटो : Google

N4N डेस्क: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ने कहा है कि वह जल्द ही यह घोषणा करने वाली है कि वह किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रही है? उन्होंने मीडिया तथा अपने प्रशंसकों से फिलहाल धैर्य रखने की अपील की है तथा कही है कि डेहरी तथा काराकाट इलाके में जहां भी जा रही हैं, महिलाएं उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत कर रही है. घर की माताएं उन्हें "खोईछा" दे रही हैं. ऐसे में जब वे चुनाव मैदान में आ रही है, यह तो तय है, लेकिन जो पार्टी उन्हें टिकट देगी या जनता का जो निर्णय होगा, उसी के आधार पर वह सीट की घोषणा करेंगी. क्योंकि आसपास के जिस विधानसभा क्षेत्र में वह घूम रही हैं. वहां उन्हें भरपूर प्यार मिल रहा है. ऐसे में डेहरी तथा काराकाट दोनों विधानसभा की सीट उनके लिए प्रिय है. जल्द ही इसकी घोषणा वे करने वाली है. बता दे की ज्योति सिंह डेहरी में शनिवार की रात एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उनकी चॉइस सर्वोपरि नहीं है, जिस किसी पार्टी को वह ज्वाइन करने वाली हैं, उसमें पार्टी की चॉइस सर्वोपरि है. साथ ही वह लगातार लोगों से मिल रही है और जनता से विचार विमर्श कर रही है. ऐसे में जो बातें निकाल कर सामने आएंगे. उसी के अनुसार में अपना सीट तय करेंगे. फिलहाल उन्होंने अपने प्रशंसकों से धैर्य रखने की अपील की तथा कहा की वे जल्द ही इसकी घोषणा करने वाली है. 


पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी है ज्योति


बता दे की ज्योति सिंह भोजपुरी के पावर स्टार के नाम से चर्चित पवन सिंह की धर्मपत्नी है. पिछले कुछ वर्षों से दोनों के बीच कानूनी विवाद भी चल रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद ज्योति सिंह पिछले लोकसभा चुनाव में पवन सिंह के कंधा से कंधा मिलाकर चुनाव प्रचार करते देखी गई.  इस दौरान ही ज्योति सिंह की लोकप्रियता काफी बढ़ गई. इस इलाके में वह जाती थी, खासकर महिलाएं उन्हें पसंद करने लगी है. 2024 के लोकसभा चुनाव के उपरांत पवन सिंह का इलाके में दौरा लगभग नहीं हुआ. लेकिन हार के बावजूद ज्योति सिंह लगातार इलाके में बनी रही. विभिन्न निजी कार्यक्रमों में भी वह आती जाती रही. साथ ही डेहरी, काराकाट, नोखा, दिनारा आदि इलाके में उन्हें भ्रमण करते हुए देखा गया है. बड़ी बात है कि उन्होंने कभी भी अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा से इनकार नहीं किया तथा विधानसभा चुनाव लड़ने की भी बात कह रही है. ऐसे में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का जल्द ही चुनाव लड़ने के लिए विधानसभा सीट की घोषणा करने की बात कहा जाना राजनीतिक सरगर्मी को बढ़ा दिया है. अब देखना है लाजमी होगा कि ज्योति सिंह किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा करती है?


क्या कह रहे राजनीतिक जानकार


राजनीतिक जानकार कहते हैं काराकाट तथा डेहरी दोनों विधानसभा क्षेत्र ज्योति सिंह के लिए ठीक रहेगी. क्योंकि पिछले लोकसभा चुनाव में इस इलाके से भी पवन सिंह को अच्छी खासी वोट मिली थी. ऐसे में ज्योति सिंह किस पार्टी से मैदान में आती है? इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. बता दे की ज्योति सिंह पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा कर चुकी है. जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि संभवत: ज्योति सिंह एनडीए के किसी दल का दामन थामेगी.




Editor's Picks