Bihar Election 2025: उपेंद्र कुशवाहा को भाजपा ने दिया इन सीटों का ऑफर, विनोद तावड़े-ऋतुराज सिन्हा ने बनाई बात
Bihar Election 2025: पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरु होने के बाद भी महागठबंधन और एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति नहीं बनी है। इसी बीच बीजेपी के नेता उपेंद्र कुशवाहा के आवास पहुंचे हैं।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया तो शुरु हो गई है लेकिन अब तक एनडीए और महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बात नहीं बन पाई है। महागठबंधन में जहां सीट बंटवारे को लेकर गुत्थी उलझती जा रही है तो वहीं एनडीए में भी सीट शेयरिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है। एक ओर जहां बीते दिन केंद्रीय मंत्री चिराग को मनाने के लिए बीजेपी के नेता उनके आवास पर आते जाते रहे तो वहीं आज सुबह बीजेपी के वरिष्ठ नेता रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर पहुंच गए हैं। बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े और भाजपा नेता ऋतुराज सिंह उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर पहुंचे।
कुशवाहा को मनाने पहुंचे बीजेपी नेता
सूत्रों की मानें तो उपेंद्र कुशवाहा को मनाने की कोशिश की जा रही है। बीजेपी नेता सीट बंटवारे की लिस्ट लेकर उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर पहुंचे हैं। उपेंद्र कुशवाहा को सीट का फॉर्मूला समझाने और मनाने की कोशिश की जा रही है। उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात के बाद विनोद तावड़े ने कहा कि, एनडीए में कोई नाराजगी नहीं है। सब कुछ ठीक है।
विनोद तावड़े का बयान
उनसे सवाल किया गया कि चिरग पासवान को लेकर पेंच फंसा हुआ है तो उन्होंने कहा कि कहीं कोई गड़बड़ नहीं है सब ठीक है। सीट शेयरिंग पर बात बन गई है। बता दें कि लगातार जानकारी मिल रही थी कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर चिराग-मांझी और कुशवाहा में नाराजगी बनी हुई है। हाल ही में उपेंद्र कुशवाहा से मिलने बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पहुंचे थे।