LATEST NEWS

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर JDU की नई रणनीति, नया एजेंडा सेट, टेंशन में लालू-तेजस्वी

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। इसी बीच जदयू ने बड़ी रणनीति बनाई है। जदयू चुनाव की तैयरियों को लेकर एक्शन मोड में है।

cm nitish
JDU new strategy - फोटो : social media

Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। पार्टी ने चुनाव प्रचार की रणनीति तैयार कर ली है और हर जिले में मुद्दों पर फोकस करने की योजना बनाई है। पार्टी ने तय किया है कि किन जिलों में किस मुद्दे को प्रमुखता दी जाएगी। इसके अलावा, जदयू के जिला प्रभारी किस तरह से प्रचार अभियान को आगे बढ़ाएंगे, इस पर भी रणनीतिक रूप से काम शुरू हो चुका है।

प्रगति यात्रा के वादों पर विशेष जोर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं को जनता के बीच प्रभावी तरीके से पहुंचाने पर जोर दिया जा रहा है। प्रत्येक जिले में यह बताया जाएगा कि मुख्यमंत्री ने किन योजनाओं की घोषणा की और उनके लिए कितनी राशि स्वीकृत हुई। जदयू नेताओं को निर्देश दिया गया है कि वे विधानसभा क्षेत्रों में जाकर यह सुनिश्चित करें कि लोगों को इन योजनाओं की जानकारी मिले। घोषणाओं को न केवल प्रचारित किया जाएगा, बल्कि यह भी बताया जाएगा कि उन्हें कितनी जल्दी कैबिनेट से मंजूरी मिली।

विकास एजेंडा पर विशेष ध्यान

विकास कार्यों को लेकर जदयू ने आधारभूत संरचना को प्राथमिकता देने की योजना बनाई है। जिलों में सड़क विस्तार, नए फ्लाईओवर, रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) और बाईपास के निर्माण से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को भी प्रचारित किया जाएगा।

जिला प्रभारियों को मिली निगरानी की जिम्मेदारी

पार्टी ने जिला प्रभारियों को इस पूरे अभियान की मॉनिटरिंग का जिम्मा सौंपा है। वे अपने संबंधित जिलों के अध्यक्षों के साथ समन्वय बनाकर प्रचार अभियान को गति देंगे। गौरतलब है कि बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। ऐसे में जदयू ने अभी से चुनावी तैयारी को लेकर अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है।

Editor's Picks