CM Nitish visit Delhi: बिहार में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं। चुनाव के पहले सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरु कर दी है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार रविवार 16 फरवरी को दिल्ली दौरे पर जाने वाले हैं। सीएम नीतीश के दिल्ली दौरे को लेकर सियासी हलचल तेज है। सीएम नीतीश फिलहाल प्रगति यात्रा पर हैं और इसके तहत कई जिलों में घूम रहे हैं। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि सीएम नीतीश 16 फरवरी यानी रविवार को दिल्ली जाने वाले हैं।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का यह दौरा अहम माना जा रहा है। सीएम नीतीश दिल्ली में कई बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो सीएम दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के लिए बीजेपी के शीर्ष नेताओं को बधाई देंगे। अपने इस दौरे के दौरान सीएम बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश के दिल्ली दौरे का एक कारण यह भी है कि वो एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। फिलहाल विधानसभा चुनाव के पहले सीएम के दौरे को लेकर सियासत तेज है।