Bihar vidhansabh Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। एक ओर जहां सभी पार्टी अपने अपने स्तर से तैयारी में जुट गई है तो वहीं दूसरी ओर गठबंधन में शामिल दल भी सीट के लिए दावा कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस ने राजद को बड़ी नसीहत दे दी है। कांग्रेस ने सीट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और महागठबंधन के सहयोगियों को सीट बंटवारे को लेकर बड़ी नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि अगर सीटों का सही तरीके से बंटवारा हुआ तो कांग्रेस अभी की 19 सीटों से बढ़कर 40-50 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
कांग्रेस का दावा
बता दें कि, पटना के सदाकत आश्रम में आज कांग्रेस के नए प्रभारी के स्वागत समारोह में अखिलेश सिंह ने कहा, "हम सहयोगियों से अपील करते हैं कि सीटों का बंटवारा सही ढंग से किया जाए। हम सभी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और इस बार जीत हमारी होगी।" अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस को कम से कम 40 से 50 सीट पर चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने यह भी दावा किया कि यदि कांग्रेस 40 से 50 सीट पर लड़ेगी तो वो सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
बिहार को इस सरकार से मुक्त करेंगे
अखिलेश सिंह ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महज 12,000 वोटों से पिछड़ गई थी, लेकिन इस बार अगर सीट बंटवारा सही हुआ, तो महागठबंधन की सरकार बननी तय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि RJD समेत सभी सहयोगी दलों को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
गुजरात की तर्ज पर बिहार में संगठन को मजबूत करने की अपील
अखिलेश सिंह ने नए प्रदेश प्रभारी से संगठन में बदलाव और मजबूती की अपील की। उन्होंने कहा, "आप जिस तरह गुजरात में काम किए, उसी तरह बिहार में भी काम करें। हम आपके साथ खड़े रहेंगे।" इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के कार्यक्रमों को सफल बनाने पर भी जोर दिया और कहा कि यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संगठन की होगी।
राजनीतिक हलचल तेज
अखिलेश सिंह के इस बयान के बाद बिहार की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। अब देखना होगा कि RJD और अन्य सहयोगी दल कांग्रेस की इस नसीहत पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट