सुपौल में कांग्रेस का यू-टर्न, गालीबाज प्रत्याशी से टिकट छीना, मिन्नत रहमानी को फिर सौंपी सियासी कमान, जेडीयू के विजेंद्र यादव से होगा महामुकाबला

Bihar Vidhansabha Chunav 2025:सुपौल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने आखिरी वक्त पर बड़ा सियासी मोड़ ले लिया है। पापहले जिस प्रत्याशी को टिकट दिया था उससे टिकट वापस लेकर फिर उसे हीं सिंबल सौंप दिया है।

Bihar Vidhansabha Chunav 2025
सुपौल में कांग्रेस का यू-टर्न- फोटो : reporter

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन का आज अंतिम दिन है, और सुपौल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने आखिरी वक्त पर बड़ा सियासी मोड़ ले लिया है। पार्टी ने पहले जिस प्रत्याशी को टिकट दिया था, जिसने राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी (गाली) की थी, उससे टिकट वापस लेकर पूर्व प्रत्याशी मिन्नत रहमानी को सौंप दिया है। कांग्रेस के इस निर्णय से संगठन के भीतर एक राहत और संतोष की लहर दौड़ गई है।दरअसल, कांग्रेस ने शुरुआत में सुपौल सीट से अनुपम नामक उम्मीदवार को टिकट दिया था, जो सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के खिलाफ अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करते हुए एक वीडियो में नजर आए थे। यह वीडियो वायरल होते ही प्रदेश कांग्रेस और आलाकमान दोनों की किरकिरी शुरू हो गई। पार्टी की छवि पर सवाल उठने लगे और कांग्रेस नेतृत्व ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उनका टिकट रद्द कर दिया।

इसके बाद आज, नामांकन के अंतिम दिन, कांग्रेस ने मिन्नत रहमानी पर दोबारा भरोसा जताते हुए उन्हें सुपौल से आधिकारिक प्रत्याशी घोषित कर दिया। मिन्नत रहमानी 2020 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतर चुके हैं और स्थानीय स्तर पर उनकी पकड़ मज़बूत मानी जाती है। वे लगातार जनता के बीच सक्रिय रहे हैं और संगठन में उनकी साफ़-सुथरी छवि के कारण कार्यकर्ताओं के बीच लोकप्रियता भी बनी हुई है।

टिकट वापस मिलने के साथ ही मिन्नत रहमानी के समर्थकों में जश्न का माहौल है। सुपौल के चकडुमरिया स्थित उनके आवास पर हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे हैं। पूरे क्षेत्र में नामांकन रैली और शक्ति प्रदर्शन की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। आज दोपहर वे समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करेंगे।

राजनीतिक समीक्षकों के अनुसार, कांग्रेस का यह फैसला देर से सही, लेकिन पार्टी की साख और अनुशासन की पुनर्स्थापना की दिशा में एक सही कदम है। राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले उम्मीदवार को टिकट देने से जहाँ पार्टी को नुकसान हो सकता था, वहीं अब मिन्नत रहमानी की वापसी ने कांग्रेस खेमे में नया उत्साह भर दिया है।सुपौल विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प रहने वाला है। कांग्रेस के मिन्नत रहमानी का सीधा टकराव जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव से होगा, जो लंबे समय से इस क्षेत्र के प्रभावशाली चेहरे हैं। मिन्नत रहमानी को युवा वोटरों और अल्पसंख्यक समुदाय का मजबूत समर्थन प्राप्त है, जबकि विजेंद्र यादव अपने संगठन और विकास कार्यों के आधार पर मैदान में उतरेंगे।

कुल मिलाकर, सुपौल की सियासत में कांग्रेस ने आखिरी वक्त पर अपनी गलती सुधारकर न केवल पार्टी की इज़्ज़त बचाई है, बल्कि यह भी साफ़ कर दिया है कि अब चुनावी मैदान में वही उतरेगा जो विचारधारा और अनुशासन दोनों के प्रति वफ़ादार रहेगा। आज का यह घटनाक्रम बिहार चुनाव में कांग्रेस के लिए एक बड़ी इमेज रिकवरी के तौर पर देखा जा रहा है।

रिपोर्टर:- दिवाकर कुमार