स्वार्थ की राजनीति के लिए बना है महागठबंधन, केंद्रीय राज्य मंत्री ने राजद-कांग्रेस को बताया परिवारवाद की पार्टी

स्वार्थ की  राजनीति के लिए बना है महागठबंधन, केंद्रीय राज्य

Patna - केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और कम्युनिस्टों के महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस गठबंधन को 'घमंडिया गठबंधन' करार देते हुए इसे केवल 'स्वार्थ की राजनीति' पर आधारित बताया।

मीडिया से बात करते हुए राय ने कहा कि महागठबंधन के भीतर जो 'दृश्य उत्पन्न हुआ है', उससे साफ जाहिर है कि वहाँ "स्वार्थ की टकराहट" हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह गठबंधन केवल अपने निजी हितों के लिए बना है और इसका बिहार के विकास से कोई लेना-देना नहीं है।

परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर वार

केंद्रीय मंत्री ने विशेष रूप से राजद और कांग्रेस को "परिवारवाद की पार्टियाँ" बताया। उन्होंने कहा कि ये दल परिवार से बाहर नहीं सोचते और इनके 'संस्कार में भ्रष्टाचार' समाया हुआ है। उन्होंने आगे जोड़ा कि इन पार्टियों की राजनीति अपराधियों को संरक्षण देने वाली रही है।

राय ने चेतावनी दी, "जहाँ स्वार्थ की राजनीति होगी, वहाँ विकास पीछे छूट जाता है, और बिहार का भविष्य पीछे छूटता है।" उन्होंने दावा किया कि इस गठबंधन को बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं है।

'विकास ही आधार', जनता का भरोसा एनडीए पर

इसके विपरीत, नित्यानंद राय ने दावा किया कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के एजेंडे पर पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने 'विकास की धारा को घर-घर तक पहुँचाया है' और विकास ही उनका आधार है।

राय ने विश्वास व्यक्त किया कि बिहार की जनता अपने बच्चों का उज्जवल भविष्य चाहती है, इसलिए वह पूरी तरह से एनडीए के साथ है। उन्होंने निष्कर्ष रूप में कहा, "भारी मतों से एनडीए की सरकार बनेगी।"