Bihar vidhansabh Chunav 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले ही सियासी गहमागहमी तेज है। बिहार में किसकी सरकार बनेगी इसको लेकर चर्चा तेज है। गुरुवार की सुबह राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा बयान दिया। लालू यादव ने कहा कि उनके रहते हुए बिहार में कभी भी भाजपा की सरकार नहीं बन सकती है। एनडीए की सरकार बिहार में नहीं आएगी। लालू यादव के इस बयान पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पलटवार किया है। विजय सिन्हा ने लालू यादव का करारा जवाब दिया है।
लालू यादव रहे ना रहे एनडीए का आना तय
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि, बिहार में एनडीए की सरकार का आना तय है। लालू यादव रहेंगे या नहीं रहेंगे यह तय नहीं है लेकिन एनडीए का आना तय है। उन्होंने कहा कि लालू यादव का अब रहना आवश्यक भी नहीं है क्योंकि उन्होंने बिहारी शब्द को गाली बना दिया है। बिहारी को लज्जित किया, जातीय उन्माद फैलाकर भाई भाई को लड़ाया, बिहार को बर्बाद किया।
लालू के रहने की जरुरत नहीं
विजय सिन्हा ने लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि आपके रहने का कोई जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि, बिहार को अब उसकी जरुरत है जो राज्य में बिहारी का मान सम्मान औऱ स्वाभिमान बढ़ाएगा। सामाजिक सौहार्द बढ़ाएगा, भाई भाई में समाजिक सद्भाव बढ़ाने वाले का जरुरत है।
लालू के बयान से बवाल
दरअसल, लालू यादव ने बिहार में सरकार बनाने के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दावे पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। जब लालू यादव से बीजेपी के दावे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "हम लोगों के रहते हुए बीजेपी बिहार में सरकार नहीं बना सकती। बीजेपी के लोग अब समझ गए हैं कि उनकी सच्चाई जनता के सामने आ चुकी है।"
पटना से अभिजीत की रिपोर्ट