Tejashwi Yadav:वैशाली में लालू के लालों की अलग-अलग गिनती, तेजस्वी के वोट हाजीपुर आईटीआई में,तेज प्रताप के आरएन कॉलेज में होंगे काउंट

Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना से पहले वैशाली जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की सीटों पर अलग-अलग मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।

Tejashwi Yadav:वैशाली में लालू के लालों की अलग-अलग गिनती, ते
वैशाली में लालू के लालों की अलग-अलग गिनती- फोटो : social Media

Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना से पहले वैशाली जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों  तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव  की सीटों पर अलग-अलग मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट की मतगणना हाजीपुर के लड़कों के आईटीआई परिसर में की जाएगी। वहीं उनके बड़े भाई और जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव की महुआ सीट के वोटों की गिनती हाजीपुर शहर स्थित आर.एन. कॉलेज में होगी।

वैशाली जिले में कुल 8 विधानसभा सीटें हैं, जिनकी मतगणना के लिए दो अलग-अलग काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। आर.एन. कॉलेज में महनार, लालगंज, वैशाली, महुआ और राजापाकर सीटों के वोट गिने जाएंगे, जबकि आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान में हाजीपुर, पातेपुर और राघोपुर सीट की मतगणना होगी। प्रशासन ने बताया कि यह व्यवस्था जगह की कमी और सुरक्षा कारणों से की गई है।

लोकसभा चुनाव के दौरान भी हाजीपुर संसदीय सीट के तहत आने वाली कई विधानसभा क्षेत्रों की गिनती आर.एन. कॉलेज में हुई थी। लेकिन इस बार सीटों की संख्या और काउंटिंग टेबलों की अधिकता को देखते हुए दो अलग-अलग स्थल बनाए गए हैं, ताकि मतगणना कार्य सुचारू रूप से चल सके।

पटना जिले में भले ही 14 विधानसभा सीटें हों, लेकिन वहां की मतगणना एक ही केंद्र ए.एन. कॉलेज, पटना में की जाएगी। वहीं, वैशाली जैसे जिलों में जगह की सीमितता के कारण अलग-अलग काउंटिंग सेंटर की जरूरत पड़ी है।

चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार राज्यभर के 38 जिलों में कुल 46 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। यानी कई जिलों में एक से अधिक केंद्रों पर गिनती होगी। इनमें वैशाली, सहरसा, पूर्वी चंपारण, सीवान, भागलपुर, गया और पूर्णिया शामिल हैं। उदाहरण के तौर पर, सहरसा जिले में चार विधानसभा सीटें हैं, लेकिन तीन काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं।

चुनाव आयोग ने सभी केंद्रों पर सुरक्षा और पारदर्शिता के लिए सख्त इंतज़ाम किए हैं। 14 नवंबर की सुबह 8 बजे से सभी 46 केंद्रों पर एक साथ वोटों की गिनती शुरू होगी।

अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि जब दोनों भाइयों  तेजस्वी और तेज प्रताप यादव  की सीटों के नतीजे अलग-अलग केंद्रों से आएंगे, तो वैशाली की सियासी हवा का रुख किस दिशा में बहेगा।