Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार चुनाव में अब जलेबी राजनीति की एंट्री , राहुल की कढ़ाई, तेज प्रताप का तंज, मिठास में घुली सियासत
कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है, जिसमें वो कढ़ाई में जलेबी छानते दिखाई दे रहे हैं।...

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार की सियासत हमेशा से लजीज़ रही है कभी लिट्टी-चोखा की महक, तो कभी बयानबाज़ी की तपिश। अब इस चुनावी रसोई में नई मिठास घुल गई है जलेबी की। जी हाँ, कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है, जिसमें वो कढ़ाई में जलेबी छानते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर देखते ही सियासी गलियारों में हलचल मच गई और तेज प्रताप यादव ने अपने ही अंदाज़ में चुटकी ले डाली।
तेज प्रताप यादव, जो इस वक़्त चुनावी मैदान में पूरी रफ़्तार में हैं, ने बयान दिया “राहुल गांधी को जलेबी बनाना हमने ही सिखाया है। वो मेरा कॉपी कर रहे हैं, जलेबी छान रहे हैं जैसे मैं छानता हूँ।” उनके इस बयान ने जैसे गर्म तेल में तड़का डाल दिया। सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार हो गई कोई कह रहा है “सियासत में अब मिठाई वॉर शुरू”, तो कोई लिख रहा है “अब जनता तय करेगी जलेबी किसकी ज़्यादा खस्ता है।”
असल में, राहुल गांधी हाल ही में दिल्ली की मशहूर घंटेवाला मिठाई की दुकान पर पहुँचे थे, जहाँ उन्होंने खुद लड्डू बनाए और इमरती छानी। राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा “पुरानी दिल्ली की मिठास आज भी वही है ख़ालिस, पारंपरिक और दिल को छू लेने वाली। दीपावली की असली मिठास सिर्फ़ थाली में नहीं, बल्कि रिश्तों और समाज में भी होती है।”
इधर, महुआ दौरे पर निकले तेज प्रताप यादव ने इस पोस्ट पर सीधा सियासी तीर छोड़ा “राहुल गांधी मेरी कॉपी कर रहे हैं, मैंने ही उन्हें जलेबी बनाना सिखाया था। अब जनता तय करेगी, कौन सच में मिठास बाँट रहा है और कौन सिर्फ़ तस्वीर खींचवा रहा है।”
बिहार के चुनावी समर में ये ‘जलेबी पॉलिटिक्स’ अब चर्चा का नया केंद्र बन चुकी है। एक ओर राहुल गांधी रिश्तों की मिठास की बात कर रहे हैं, तो दूसरी ओर तेज प्रताप इसे “सियासी तवा” बता रहे हैं, जिस पर हर कोई अपनी-अपनी रोटी सेंकने में जुटा है।लगता है कि इस बार सियासी मिठाइयाँ पहले से ज़्यादा गरम परोसी जाएँगी।