LATEST NEWS

Bihar vidhansabh Chunav 2025: दिल्ली चुनाव का रिजल्ट तय करेगा बिहार का भविष्य, जदयू के संजय झा के बयान के क्या हैं मायने, NDA की होगी बड़ी जीत?

Bihar vidhansabh Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। इसी बीच जदयू के संजय झा ने बड़ा बयान दिया है।

Jdu mp Sanjay Jha
NDA Big victory on Bihar Assembly Elections- फोटो : social media

Bihar vidhansabh Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी है। बीजेपी ने दिल्ली में रिकॉर्ड बहुमत दर्ज की है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली है। वहीं बीजेपी को मिली प्रचंड जीत से जहां एनडीए नेताओं ने खुशी का लहर है तो वहीं विपक्षी नेता लगातार हमलावर हैं। दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में एनडीए नेताओं का कहना है कि दिल्ली झांकी है बिहार अभी बाकी है। इसी बीच जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत होगी। 

दिल्ली के 70 प्रतिशत इलाकों से  बेहतर बिहार 

दरअसल, संजय झा ने कहा कि वे चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली में घूम रहे थे और उन्होंने वहां देखा कि दिल्ली का 70% इलाका बेहद खराब स्थिति में है। उन्होंने कहा, "दिल्ली की तुलना में बिहार के गांव बेहतर हैं। वहां पीने के लिए साफ पानी तक उपलब्ध नहीं है, और भ्रष्टाचार अपने चरम पर है।" उन्होंने खासतौर पर पूर्वांचल के 40% वोटरों का जिक्र करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं के बयानों का भी असर हुआ, जिससे अरविंद केजरीवाल की सरकार चली गई। उन्होंने कहा कि जनता डबल इंजन की सरकार चाहती थी, क्योंकि इससे विकास कार्यों को गति मिलती है। बिहार में भी डबल इंजन की सरकार होने से काफी काम हुआ है।

'दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है' 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय झा ने कहा, "प्रधानमंत्री ने बिल्कुल सही कहा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बड़ा परिवर्तन हुआ है। बिहार में हुए लोकसभा चुनाव और उपचुनाव के नतीजे सबके सामने हैं। केंद्र सरकार ने पिछले बजट और इस बार के बजट में बिहार को विशेष ध्यान में रखा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार प्रगति यात्रा कर रहे हैं, जिससे स्पष्ट है कि बिहार में एनडीए बड़े बहुमत से चुनाव जीतने वाला है।"

 'बिहार में कुछ नहीं हो सकता' 

तेजस्वी यादव के इस बयान पर संजय झा ने तंज कसते हुए कहा, "वे 20 साल से यही समझ रहे हैं। लेकिन लोकसभा चुनाव, उपचुनाव और बिहार के राजनीतिक नतीजों ने उन्हें सच्चाई दिखा दी है। हमने वे सीटें भी जीती हैं, जो 35 साल से एनडीए के पास नहीं थीं। बिहार की जनता सब जानती है और उन्होंने एनडीए पर भरोसा जताया है।" मालूम हो कि तेजस्वी यादव आज पटना पहुंचे इस दौरान उन्होंने दिल्ली तो झांकी है बिहार अभी बांकी है बयान को लेकर कहा था कि, "यह बिहार है, यहां समझाना पड़ेगा।"

कांग्रेस को 'परजीवी' बताए जाने पर प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को 'परजीवी' बताते हुए कहा था कि वह अपने सहयोगियों के मुद्दे चुराकर उनके वोट बैंक में सेंधमारी करती है। इस पर संजय झा ने कहा, "इंडिया गठबंधन के बारे में नीतीश कुमार पहले ही कह चुके थे कि यह स्वार्थ का गठबंधन है। अब यह साफ हो गया है कि नीतीश कुमार का जनवरी में लिया गया फैसला बिल्कुल सही था। आज गठबंधन के नेता एक-दूसरे को गालियां दे रहे हैं और आपस में लड़ रहे हैं। कांग्रेस में अब कोई ताकत नहीं बची है, और यह गठबंधन पूरी तरह से विफल हो चुका है।"

पटना से अभिजीत  की रिपोर्ट

Editor's Picks