Bihar Election 2025: सम्राट के साथ एनडीए के विजय का बना प्लान, सीट बंटवारे पर जदयू के दिग्गजों संग अंतिम मंथन

Bihar Election 2025:

Bihar Election 2025: सम्राट के साथ एनडीए के विजय का बना प्ला

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर चल रही रस्साकशी अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। शुक्रवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आवास पर एनडीए की अहम बैठक हो रही है। जिसमें आज ही सीट बंटवारे पर फाइनल डिसीजन आने की संभावना है। बैठक में जदयू की ओर से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा मौजूद हैं। वहीं बीजेपी की ओर से सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल और केंद्रीय मंत्री सह बिहार विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान बैठक में शामिल हैं।

दिल्ली में भी तेज हुई हलचल

इधर दिल्ली में भी बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठकों का दौर जारी है। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की महत्वपूर्ण बैठक 12 अक्टूबर की शाम 6:30 बजे नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में होगी। सूत्रों के अनुसार, बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह सहित शीर्ष नेतृत्व मौजूद रहेगा। सूत्रों के मुताबिक, हर विधानसभा सीट के लिए तीन संभावित उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर लिया गया है।

13 अक्टूबर को जारी होगी बीजेपी की लिस्ट 

हालांकि इससे पहले 11 अक्टूबर को बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक दिल्ली में होगी। जिसमें अंतिम नामों पर चर्चा की जाएगी। दोनों बैठकों के बाद एनडीए की पहली संयुक्त उम्मीदवार सूची 13 अक्टूबर को जारी होने की संभावना है। इसी दिन बिहार में एनडीए के चुनाव अभियान की औपचारिक शुरुआत भी होगी। बता दें कि आज से पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया भी शुरु हो गई है। ऐसे में गठबंधनों में सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों की घोषणा का प्रेशर बना हुआ है। 

सीट शेयरिंग पर सहमति के करीब एनडीए

दिल्ली में गुरुवार को दिनभर चली एनडीए नेताओं की बैठकों के बाद एनडीए के अंदर सीट बंटवारे को लेकर सहमति बनने की उम्मीद जताई जा रही है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की मुलाकात के बाद बीजेपी ने कहा कि बातचीत “सकारात्मक” रही और जल्द परिणाम सामने आएगा। हालांकि चिराग पासवान ने मीडिया से कहा कि समय आने पर सब स्पष्ट हो जाएगा। जिससे सियासी अटकलें और तेज हो गईं।

आज लग सकती है मुहर 

सूत्रों के अनुसार, चिराग ने अपनी पहले की 40 सीटों की मांग घटाकर अब 35 सीटों की नई सूची बीजेपी को सौंपी है। वहीं बीजेपी 25 सीटों से अधिक देने के मूड में नहीं है, लेकिन अगर एलजेपी (रामविलास) को उनकी पसंद की सीटें मिल जाती हैं, तो समझौते की संभावना है। फिलहाल विवाद गोविंदगंज, मटिहानी और सिकंदरा जैसी सीटों पर अटका है, जो क्रमशः बीजेपी, जेडीयू और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के पास हैं। राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि आज की बैठक के बाद एनडीए में सीट शेयरिंग पर अंतिम सहमति बन जाएगी, जिससे बिहार चुनाव की तस्वीर और साफ हो जाएगी।

पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट