ललन सिंह और विजय चौधरी से सुबह सुबह मिले नीतीश कुमार, मतदान के बीच बिहार में सियासी हलचल तेज, होगा बड़ा फैसला

दूसरे चरण में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, वहीं एनडीए और महागठबंधन दोनों ही अपनी-अपनी जीत को लेकर पूरे दमखम से जुटे हुए हैं। इस बीच सीएम नीतीश भी सुबह से एक्टिव हैं.

Nitish Kumar
Nitish Kumar- फोटो : news4nation

Nitish Kumar :  बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू नेताओं के घर पहुंचकर सक्रिय नजर आए। वे सबसे पहले जदयू नेता विजय कुमार चौधरी के घर गए, उसके बाद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के आवास पर पहुंचे। बिहार में आज 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक 14.55 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। दूसरे चरण में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, वहीं एनडीए और महागठबंधन दोनों ही अपनी-अपनी जीत को लेकर पूरे दमखम से जुटे हुए हैं।

 दूसरे चरण की 122 सीटों में जदयू के 44 विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार खड़े हैं, जबकि पहले चरण में पार्टी ने 57 सीटों पर उम्मीदवार थे. इसके पहले नीतीश कुमार ने सोमवार देर शाम को एक अणे मार्ग में जदयू के मुख्य नेताओं से फीडबैक लिया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मंत्री विजय चौधरी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा प्रमुखता से मौजूद रहे. नीतीश कुमार की इन नेताओं के साथ करीब 1.30 घंटे तक मुलाकात हुई.

बिहर विधानसभा के लिए सुबह 7 बजे से 122 सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह सात बजे से 9 बजे तक प्रदेश में फीसदी मतदान अब तक हो चुका है। सुबह सात बजे से 9 बजे तक प्रदेश में 14.55 फीसदी मतदान अब तक हो चुका है।सूबे के 20 जिलों की 122 सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान होगा।  पहले चरण से इस बार ज्यादा पहले फेज में वोटिंग हुई है। 


दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक  किशनगंज में 15.81 फीसदी, कैमूर में 15. 8 फीसदी तो बेतिया में 15.4 फीसदी, पूर्वी चंपारण में 14.11 फीसदी मतदान हुआ है. जमुई में 15.77 फीसदी, भागलपुर में 13.43 फीसदी, कटिहार में 13,77 फीसदी, जहानाबाद में 13.81 फीसदी, अररिया में 15.34 फीसदी, अरवल में 14.95 फीसदी, औरंगाबाद में 15.43 किशनगंज में 15.81 फीसदी, रोहतास में 14.16 किशनगंज में 15.81 फीसदी, सीतामढ़ी में 13.44 किशनगंज में 15.81 फीसदी, मधुबनी में 13.25 किशनगंज में 15.81 फीसदी मतदान हुआ है।

चुनाव आयोग के अनुसार, इस चरण में 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। इनमें 1 करोड़ 95 लाख 44 हजार 041 पुरुष और 1 करोड़ 74 लाख 68 हजार 572 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 11 सहायक बूथ भी हैं।