'बिहार विधानसभा चुनाव 2025, जाग उठा लालू का जंगलराज', IAS ऑफिसर की पत्नी के रेप की कहानी सुन सहम जाएंगे, पीएम मोदी ने बताया

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025, जाग उठा लालू का जंगलराज, पीएम मोदी ने आज बिहार में लालू यादव के शासन काल के दो बड़े घटनाओं का जिक्र किया, मुजफ्फरपुर में उन्होंने गोलू हत्याकांड का तो वहीं छपरा में चंपा बिस्वास से रेप मामले का जिक्...

पीएम मोदी
पीएम मोदी का बड़ा हमला - फोटो : News4nation

Bihar Election 2025:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार दौरे पर रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर और छपरा में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजद के जंगलराज को सबके सामने उजागर किया। उन्होंने मुजफ्फरपुर में राजद के शासन काल में हुए गोलू हत्याकांड का जिक्र किया तो वहीं छपरा में आईएएस ऑफिसर की पत्नी के साथ हुए दुष्कर्म का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि आईएएस की पत्नी के साथ राजद के गुंडों ने कई दिनों तक बलात्कार किया। उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी निशाना बनाया। 

पीएम मोदी का बड़ा हमला 

पीएम मोदी ने कहा कि जंगलराज की सबसे बड़ी शिकार महिलाएं रही हैं, बच्चे रहे हैं। आजकल के युवा जब दलित आईएएस अफसर की पत्नी के साथ जो हुआ था, उसके बारे में जब जानेंगे तो सहर उठेंगे। जंगलराज के समय में 1998 में दलित आईएएस अफसर की पत्नी ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर खुलासा किया था कि आरजेडी के गुंडों ने कई सालों तक उनसे बलात्कार किया था। खेतों में काम करने वाली माताओं को, बहन -बेटियों, दलित महादलित गरीबों के लिए न्याय के दरवाजे बंद थे। हर तरफ अपराध ही अपराध था। 

लालू यादव के जंगलराज का सबसे काला अध्याय

दरअसल, पीएम मोदी ने जिस आईएएस अफसर की पत्नी का जिक्र किया वो मामला लालू यादव के शासन काल में सामने आया था। जो जंगलराज का सबसे काला अध्याय था। मामला राजधानी पटना का था। यहां एक आईएएस अफसर की पत्नी, मां, भतीजी और दो नौकरानियों के साथ दो साल तक दुष्कर्म की घटना ने सबको चौंका दिया था। ये मामला उजागर होते ही राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आ गया था। इस केस में राजद की एक महिला नेता और उनके बेटे पर आरोप लगे थे। 

आईएएस अधिकारी की पत्नी, माँ, भाभी, भतीजी और नौकरानी से दुष्कर्म 

जानकारी अनुसार 1998-99 में आईएएस अधिकारी बी.बी बिस्वास ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी चंपा, माँ, भाभी, भतीजी और घेरलू कर्मचारियों के साथ राजद की सहयोगी हेमलता यादव के बेटे मृत्युंजय यादव और उनके साथियों ने दो साल तक सुनियोत तरीके से बलात्कार किया। चंपा बिस्वास ने तत्कालीन राज्यपाल सुंदर सिंह भंडारी को चिठ्ठी लिखकर इस मामले की जानकारी दी थी। उनके याचिका से राष्ट्रीय स्तर पर आक्रोश पैदा हुआ।  

 राज्यपाल ने कार्रवाई करने का दिया आदेश 

राज्यपाल बिहार गृह विभाग को शिकायत भेजकर कार्रवाई के लिए कहते हैं। तत्कालीन डीजीपी नियाज अहमद जांच करते हैं और रिपोर्ट देते हैं कि राजद विधायक के बेटे पर निराधार आरोप लगाए गए हैं। इसके बाद केंद्र सरकार को भी राज्यपाल यह रिपोर्ट भेज देते हैं। हालांकि, राज्यपाल की पहल पर 1997 में मुख्य आरोपी मृत्युंजय को गिरफ्तार कर लिया जाता है। आरोपी की मां और राजद विधायक हेमलता यादव फरार हो जाती हैं। मामला मीडिया में तूल पकड़ने और दो माह तक फरार रहने के बाद हेमलता सरेंडर करती है। हालांकि बाद में सबूतों के अभाव में हाईकोर्ट आरोपियों को बरी कर देता है।