LATEST NEWS

PM Modi in Bihar : पीएम मोदी का मिशन बिहार शुरू! 24 फरवरी को भागलपुर से करेंगे आगाज, विधानसभा चुनाव के पहले मिलेगी बड़ी सौगात

विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा बिहार में मिशन मोड में दिखने लगी है. इसकी बड़ी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से होगी. पीएम मोदी का बिहार आगमन 24 फरवरी को होना संभावित है.

PM Modi in Bihar
PM Modi in Bihar- फोटो : news4nation

 PM Modi in Bihar : बिहार में विधानसभा चुनाव भले ही अक्तूबर -नंबर महीने में हो लेकिन सियासी सरगर्मी अभी से बढ़ गई है. भाजपा भी इसमें कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के लिए मिशन 2025 की शुरुआत करने जा रहे हैं. वे इसका आगाज भागलपुर से 24 फरवरी को करेंगे. नए साल में पीएम मोदी का यह पहला दौरा होगा. वह 'किसान सम्मान समारोह' में हिस्सा लेंगे और किसानों के लिए कई नई योजनाओं की घोषणा भी करेंगे.


सूत्रों के अनुसार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 24 फरवरी को बिहार का दौरा करेंगे और राज्य के लिए कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी आधिकारिक दौरे पर होंगे, फिर भी यह चुनाव से पहले विकास की कहानी को जमीनी स्तर तक ले जाने के पार्टी के प्रयासों को बढ़ावा देगा.


पीएम मोदी के अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी आने वाले दिनों में केंद्र सरकार की परियोजनाओं के विकास की समीक्षा के लिए बिहार का दौरा करेंगे. मोदी के दौरे से पहले बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय भागलपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की.


राहुल गांधी दो बार आ चुके हैं बिहार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस वर्ष पहले पांच सप्ताह में ही दो बार बिहार का दौरा कर चुके हैं. वे 18 जनवरी को बिहार आए. उसके बाद 5 फरवरी को बिहार आए. यह कांग्रेस की सियासी रणनीति का ही हिस्सा माना जा रहा है जिसके तहत राहुल लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. साथ ही राहुल गांधी के आने वाले दिनों में बिहार के अन्य दौरों की भी चर्चा है. ऐसे में कांग्रेस की इस सियासी सक्रियता के बाद अब भाजपा भी अपने स्तर से जोर आजमाइश में जुट गई है. इसी क्रम में अब पीएम मोदी के भागलपुर दौरे की चर्चा है. साथ ही आने वाले दिनों अमित शाह और जेपी नड्डा के भी बिहार आने की संभवना है. 

Editor's Picks