Bihar vidhansabh Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव अगले कुछ महीनों में होने वाला है। चुनाव की तैयारियां सभी पार्टियों ने शुरु कर दी। चुनाव होने में भले ही अभी कुछ महीने शेष है लेकिन चुनाव में आने वाले रिजल्ट को लेकर प्रदेश की सियासत अभी से ही सातवें आसमान पर है। एक और एनडीए का दावा है कि बिहार में उनकी सरकार बनेगी तो वहीं महागठबंधन का दावा है कि इस बार किसी भी कीमत पर तेजस्वी की सरकार बनेगी। दोनों दलों के नेताओं के द्वारा जीत को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा बयान दिया है।
लालू यादव का बड़ा बयान
दरअसल, बिहार में सरकार बनाने के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दावे पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। जब लालू यादव से बीजेपी के दावे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "हम लोगों के रहते हुए बीजेपी बिहार में सरकार नहीं बना सकती। बीजेपी के लोग अब समझ गए हैं कि उनकी सच्चाई जनता के सामने आ चुकी है।"
बीजेपी को चेताया
लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता अब उनकी राजनीति को भली-भांति पहचान चुकी है। लालू यादव के इस बयान से सियासी हलचल तेज है। उन्होंने कहा कि कैसे भाजपा सरकार बना लेगा, हम लोग के रहते वो सरकार बना सकता है।
पटना से रंजन की रिपोर्ट